Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrashekhar: ठग सुकेश चंद्रशेखर, जो फिलहाल 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं, अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को प्यार भरे लेटर लिखता रहता है. हालांकि, इस वैलेंटाइन डे के मौके पर भी सुखेश ने न सिर्फ जैकलीन को एक रोमांटिक खत भेजा, बल्कि उन्हें एक प्राइवेट जेट भी गिफ्ट किया. जी हां, शुक्रवार को भेजे गए इस लेटर में सुखेश ने लिखा कि वो जैकलीन को एक प्राइवेट जेट दे रहे हैं.
जेट पर उनके नाम के शुरुआती अक्षर भी लिखे हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर जैकलीन की डेट ऑफ बर्थ है. सुखेश ने अपने खत में में जैकलीन के लिए लिखा, 'बेबी, तुम अपने काम और शूटिंग के लिए हमेशा सफर करती रहती हो. अब इस जेट के जरिए तुम्हारे सफर पहले से ज्यादा कंफर्टेबल और सुविधाजनक होंगे'. इसके अलावा, उन्होंने अपने प्यार का इज़हार करते हुए लिखा कि वे जन्म में जैकलीन के दिल के तौर पर हमेशा धड़का चाहेंगे'.
एक बार फिर लिखा रोमांटिक लेटर
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी बोम्मा, मैं इस दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं, क्योंकि तुम मेरी वैलेंटाइन हो'.अक्सर सुखेश चंद्रशेखर जैकलीन को प्यार भरे खत भेजते रहते हैं. सुकेश इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं और उन पर 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. हमेशा से ही उनका नाम जैकलीन के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा इस तरह के किसी भी रिश्ते से इनकार किया है.
ईडी जैकलीन से कई बार कर चुकी है पूछताछ
हालांकि, वे भी इस केस में आरोपी हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कई बार उनसे भी पूछताछ कर चुका है. कहा जाता है कि सुखेश ने उन्हें महंगे गिफ्ट और लग्जरी चीजें दी थीं, जिनमें महंगे बैग, जूलरी और गाड़ियां शामिल थीं. फरवरी 2024 में जैकलीन ने सुखेश पर उनकी इमेज खराब करने के लिए मीडिया का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
जैकलीन ने सुकेश पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
उन्होंने कोर्ट से ये भी अपील की थी कि सुखेश के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया जाए. हालांकि, कुछ समय बाद जैकलीन ने अपनी ये याचिका वापस ले ली थी. इस पूरे मामले को लेकर अब भी जांच चल रही है, और दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा बनी हुई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.