trendingNow12331591
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आखिर क्यों जैकलीन फर्नांडिस से महाठग ने कहा 'तौबा तौबा'! एक्ट्रेस के बर्थडे पर सुकेश बांटना चाहता है 100 iPhone 15 Pro

Sukesh Chandrashekhar Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस को लेकर लवलेटर लिखा है. जहां वह जैकलीन के बर्थडे को लेकर अपनी ख्वाहिश बयां करता है. साथ ही विक्की कौशल के तौबा तौबा गाने का भी जिक्र करता है. चलिए बताते हैं आखिर महाठग ने क्या क्या कहा है.

सुकेश जैकलीन
सुकेश जैकलीन
Varsha|Updated: Jul 11, 2024, 04:52 PM IST
Share

महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद है. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर भी कई आरोप लगाए है. अब एक बार फिर जेल से उन्होंने एक्ट्रेस के लिए लव लेटर लिखा है. जहां सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि वह जैकलीन के बर्थडे पर 100 फैन को आईफोन बांटना चाहता है. चलिए बताते हैं आखिर इस लेटर में क्या क्या कहा गया है.

जैकलीन फर्नांडिस को लेकर सुकेश चंद्रशेखर का दावा रहा है कि वह एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं. कुछ तस्वीरें भी दोनों की लीक हुई थी जिसमें वह काफी करीब दिख रहे थे. अब महाठग का कहना है कि एक्ट्रेस का 11 अगस्त को बर्थडे है और वह जैकलीन के 100 फैंस को iPhone 15 Pro बांटना चाहते हैं.

सुकेश ने फिर लिखा खत
सुकेश चंद्रशेखर का नया लेटर सामने आया है.  जिसमें वह लिखता है, 'मेरी बोम्मा जैकलीन. बेबी गर्ल. मैं काफी एक्साइटेड हूं कि तुम्हारा बर्थडे आने वाला है और सिर्फ 30 दिन बचे हैं. साल का ये सबसे खास दिन होता है मेरे लिए. तुम्हारे चेहरे की प्यारी सी स्माइल मेरे लिए खुशनुमा एहसास होता है.' 

जैकलीन के बर्थडे की तैयारी
वह आगे लिखता है, 'तो मेरी बोम्मा. मैं ये कहना चाहता हूं कि मैंने तुम्हारे साथ बेस्ट समय गुजारा है. तुम्हारा बोलना, तुम्हारी स्माइल, तुम्हारा गले लगाना, मुझे सहलाना बहुत ही अच्छा लगता लगता है. तुम्हारा वो चंद सेकेंड तुम्हारे हैंगओवर को मैं सदा अपने साथ रहना चाहता हूं. ये बहुत ही प्यारी फीलिंग है. बेबी, मैं जब मुश्किलों दिनों से बाहर निकलूंगा तो हम एक साथ फिर से प्यार में होंगे. मैं अभी भी तुम्हारे साथ जेट पर छुट्टियां मनाने के लिए जाना चाहता हूं. आज भी जेट पर JFS लिखा हुआ है.'

नीता अंबानी से 7 साल बड़ी हैं देवरानी टीना अंबानी, अनंत-राधिका की मामेरु रस्म में सबसे ज्यादा चमकीं अनिल अंबानी की पत्नी; Photos

'तौबा तौबा' गाना भी किया डेडिकेट
इतना ही नहीं सुकेश ने ये भी कहा कि जैकलीन के 'यिम्मी यिम्मी' गाने को प्यार देने वाले 100 लोगों को वह आईफोन 15 प्रो देना चाहता है. इतना ही नहीं ठग ने विक्की कौशल के गाने 'तौबा तौबा' का भी जिक्र किया. जहां करण औजला के गाने को जैकलीन को डेडिकेट करना चाहता है.

Read More
{}{}