trendingNow12855551
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘ये कोई मजाक नहीं...’, ‘हेरा फेरी’ के वायरल Meme को लेकर सुनील शेट्टी ने क्यों कही ऐसी बात?

Suniel Shetty: फैंस काफी लंबे समय से ‘हेरा फेरी 3’ के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इससे जुड़े विवाद बी सामने आते रहते हैं, लेकिन इस फिल्म से लोगों की काफी सारी पुरानी यादें जुड़ी हैं. फिल्म के कुछ डायलॉग्स और कुछ एपिक सीन, जिनको देखकर आज भी हंसी छूट जाती है.  

‘हेरा फेरी’ के वायरल Meme को लेकर सुनील शेट्टी ने क्यों कही ऐसी बात?
‘हेरा फेरी’ के वायरल Meme को लेकर सुनील शेट्टी ने क्यों कही ऐसी बात?
Vandana Saini|Updated: Jul 26, 2025, 07:05 AM IST
Share

Suniel Shetty On Hera Pheri 3: तीन दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करते आ रहे सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज Hunter Season 2 के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआत, सेल्फ-डाउट और एक्टर के तौर पर अपने अंदर के बदलाव के बारे में खुलकर बात की. इसी दौरान उन्होंने 'हेरा फेरी' के एक फेमस मीम पर भी अपना रिएक्शन दिया, जो सालों से सोशल मीडिया पर वायरल है. 

ये मीम फिल्म में सुनील शेट्टी का किरदार शाम का एक फेमस डायलॉग है, 'मैं तो सिर्फ पति बनना चाहता हूं'. जब सुनील शेट्टी को ये डायलॉग वाला मीम दिखाया गया, तो उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई और इसका पूरा श्रेय फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन और डायलॉग राइटर नीरज वोरा को दिया. उन्होंने कहा, 'इम्प्रॉम्प्टू सिर्फ एक्शन और रिएक्शन होता है, लेकिन डायलॉग्स में बदलाव की बिल्कुल इजाजत नहीं थी. प्रियदर्शन सर तो एक शब्द भी बदलने नहीं देते थे'. 

डायलॉग्स के इमोशंस को समझते थे- सुनील 

इससे पता चलता है कि फिल्म कितनी बारीकी से तैयार की गई थी. सुनील शेट्टी ने ये भी बताया कि वे डायलॉग को रटते नहीं थे, बल्कि उसका मतलब समझकर याद करते थे. उन्होंने कहा, 'जब आपको डायलॉग के इमोशन समझ में आ जाए, तो उसे रटना नहीं पड़ता. प्रियदर्शन सर समझाते थे कि इस सीन में मैं क्या कहना चाहता हूं और क्यों कह रहा हूं. वो बहुत सोच-समझकर निर्देशन करते हैं'. इससे उन्होंने सीखा कि सीन के इमोशंस को समझना ज्यादा जरूरी है.

ALTT पर लगा बैन, तो जमकर भड़कीं एकता कपूर, बोलीं- ‘तीन साल पहले ही...’

आजकल की कॉमेडी फिल्म पर कसा तंज 

कॉमेडी में आए बदलाव पर बात करते हुए सुनील शेट्टी ने बात करते हुए आजकल की फिल्मों पर तंज कहा. उन्होंने कहा, ''हेरा फेरी' मजाक नहीं है, वो एक सिचुएशन है. अगर मैं डरा हुआ हूं तो डरा ही हूं, उसमें मैं क्या डायलॉग बोलूं. उसी रिएक्शन से सीन मजेदार बन जाता है'. उनका मानना है कि आज की फिल्मों में मजाक व्हाट्सएप जोक्स की तरह हो गया है, जिसमें गहराई नहीं होती. सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें आज भी हेरा फेरी पर गर्व है, क्योंकि ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में है. 

'हेरा फेरी 3' को एक्साइटेड हैं फैंस

उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन की बारीकी और नीरज वोरा की राइटिंग की जमकर तारीफ की. फिल्म की सिंपलिसिटी, सिचुएशन कॉमेडी और रियलिस्टिक होना ही इसे आज तक की सबसे यादगार फिल्म बनाते हैं. ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों के लिए आज भी उतनी ही ताजा और मजेदार है. वहीं 'हेरा फेरी 3' को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म को लेकर परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच मनमुटाव की खबर आई थी, लेकिन अब सब ठीक हो गया है. 

Read More
{}{}