Athiya Shetty: धमाकेदार फिल्म 'हेरा फेरी' के श्याम यानी सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी वीर' और 'हेरा फेरी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्मी इंडस्ट्री में सुनील शेट्टी ने एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम हासिल किया है. सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी थी. अथिया को सलमान खान ने अपने बैनर में बनी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन फिल्म से अथिया को पहचान जरूर मिल गई थी.
साल 2015 में बॉलीवुड में रखा कदम
अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से डेब्यू किया था. अब तक उन्हें केवल चार फिल्मों में ही देखा गया है और फिर उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया. अब खबर सामने आ रही है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है. हाल ही में सुनील शेट्टी ने टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए बताया कि अथिया ने फिल्मों से दूरी बना ली है क्योंकि अब वो मां बनने के बाद अपना पूरा समय परिवार को ही देना चाहती हैं. हालांकि सुनील शेट्टी के इस खुलासे से अथिया शेट्टी के फैंस थोड़े निराश हैं.
अथिया शेट्टी ने छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री
टाइम्स नाउ को सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि 'अथिया शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने का फैसला किया है, ताकि वो अपने परिवार को पूरा समय दे सके और मां बनने के अहसास को अच्छे से फील कर सके. पापा सुनील ने बताया कि अथिया को फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के बाद कई ऑफर्स आए थे, लेकिन उसने किसी भी प्रोजेक्ट को हां नहीं कहा. क्योंकि वह फिल्में नहीं करना चाह रही थी. उसे लगता है कि फिल्मों से दूर रहना उसके लिए ठीक है. अथिया ने खुद सुनील शेट्टी को कहा था कि बाबा मैं और काम नहीं करना चाहती हूं.'
आखिरी फिल्म से मिली पहचान
बता दें कि एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'हीरो' से किया हो, लेकिन उन्हें असली पहचान उनकी आखिरी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' से मिली थी. इस फिल्म में अथिया शेट्टी ने एक चालाक दुल्हन के रूप में दिखी थीं. दुल्हन विदेश जाने के चक्कर में एक बोने लड़के से शादी कर लेती हैं. दर्शकों के फिल्म में अथिया की कॉमेडी काफी पसंद आई थी. हर किसी ने एक्ट्रेस की काफी तारीफ की थी. हालांकि अब अथिया ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.