trendingNow12792502
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

गोविंदा 17 सालों से क्यों नहीं दिखे? सुनीता आहूजा ने एक्टर के डूबते करियर के लिए 4 लोगों को ठहराया जिम्मेदार, 'चापलूसों' की खोली पोल

Sunita Ahuja On Govinda: 80-90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के करियर को लेकर हाल ही में पत्नी सुनीता आहूजा ने बात की. उन्होंने बताया कि उनका सर्कल गलत है, जो हर वक्त उनकी चापलूसी करते हैं. उन चार लोगों के वजह से ही गोविंदा का करियर डूबा है. 

सुनीता आहूजा और गोविंदा
सुनीता आहूजा और गोविंदा
Kajol Gupta |Updated: Jun 08, 2025, 08:40 PM IST
Share

Sunita Ahuja On Govinda: गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हैं. एक वक्त था जब गोविंदा को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था लेकिन बीते कुछ समय से गोविंदा ने बॉक्स ऑफिस पर कोई हिट फिल्म नहीं दी है. लगभग उनका करियर ठप पड़ा हुआ है. बीते एक दशक से उन्होंने न कोई कमर्शियल हिट दी है. साल 2019 में आई 'रंगीला राजा' की असफलता के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं दी हैं. हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उनके गिरते करियर को लेकर बयान दिया है. 

गोविंदा पिछले 17 सालों से क्यों नहीं दिखे?
हाल ही में सुनीता आहूजा ने यूट्यूब चैनल द पावरफुल ह्यूमन्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'गोविंदा पिछले 17 सालों से क्यों नहीं दिखे? समस्या ये है कि उनका सर्कल गलत है. आज मैं गोविंदा से इसलिए झगड़ती हूं क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकती और मुझे चापलूसी पसंद नहीं है.' सुनीता आहूजा ने आगे कहा कि 'मैं नाम नहीं लूंगी. आज उनके पास चार लोग हैं, एक राइटर, एक म्यूजिशियन, एक सेक्रेटरी और एक वकील दोस्त. सब फालतू हैं, कोई किसी काम का नहीं है. वो सिर्फ वाह-वाह करते हैं. अगर वो कोई म्यूजिक बनाते हैं, तो कहते हैं कि वाह वाह.... कमाल कर दिया. जबकि उन्हें सच्चाई बतानी चाहिए और जब मैं उन्हें सच्चाई बताती हूं, तो उन्हें बुरा लग जाता है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

90 के दशक में अटके हुए हैं गोविंदा
सुनीता आहूजा ने आगे कहा कि 'गोविंदा अब भी पुराने 90 के दशक में अटके हुए हैं. जबकि दुनिया ओटीटी और विकसित कहानियों के युग में आगे बढ़ रही है, लेकिन वो पुरानी शैली में टिके हुए हैं. यह दौर नेटफ्लिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म का चल रहा है. लेकिन वो अपने वाह-वाह प्रोडक्शन में अटके हुए हैं. मुझे इससे बहुत गुस्सा आता है. उनसे मैंने कहा भी है कि अपना सर्कल बदलो. जब तक ये चार लोग तुम्हारे साथ रहेंगे, ये तुम्हें आगे नहीं बढ़ने देंगे.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अपने दौर में दी एक से एक हिट फिल्म 
गौरतलब हो कि गोविंदा ने अपने दौर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने 80-90 के दशक में 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'दीवाना मस्ताना', 'दूल्हे राजा', 'पार्टनर', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी कई सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्टर गोविंदा को आखिरी फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 

Read More
{}{}