trendingNow12665728
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मेरी बेटी जवान हो रही थी और...' गोविंदा से तलाक और अलग रहने की खबरों पर सुनीता अहूजा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- किसी का माइका लाल

Govinda से तलाक की खबरों के बीच पहली बार सुनीता अहूजा ने चुप्पी तोड़ी है. सुनीता का सोशल मीडिया पर बयान तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो तलाक की खबरों और अलग रहने की खबरों दोनों पर सफाई देती दिखीं.  

सुनीता अहूजा और गोविंदा
सुनीता अहूजा और गोविंदा
Shipra Saxena|Updated: Mar 01, 2025, 03:14 PM IST
Share

Sunita Ahuja on Divorce With Govinda: गोविंदा और सुनीता अहूजा के जब से तलाक की खबरें आई हैं तब से सोशल मीडिया पर सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) के पुराने इंटरव्यू वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.जिसमें वो कभी गोविंदा पर तंज कसती नजर आईं तो कभी अलग रहने की बात करती नजर आईं. इस बीच सुनीता अहूजा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो तलाक की खबरों पर और अलग रहने की खबरों पर सफाई देती नजर आईं. 

सुनीता का एक और वीडियो वायरल
सुनीता अहूजा ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कुछ वक्त पहले बताया था कि वो और गोविंदा अलग रहते हैं. वो दोनों बच्चों के साथ अपॉर्टमेंट में रहती हैं. जबकि गोविंदा सेम स्ट्रीट में सामने के बंगले में रहते हैं. ऐसे में जैसे ही 37 साल की शादी टूटने की खबर आई तो ये पुराना इंटरव्यू आग में घी का काम करने लगा.इस बीच अब सुनीता अहूजा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो क्लैरिफिकेशन देती दिखीं. हालांकि ये वीडियो पुराना है या फिर नया इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. 

बेटी जवान हो रही थी तो...

इस वायरल वीडियो में सुनीता अहूजा, गोविंदा और अपने अलग-अलग रहने पर चुप्पी तोड़ती दिखीं. सुनीता कह रही हैं- 'अलग-अलग रहते हैं मतलब कि जब गोविंदा ने राजनीति ज्वॉइन की थी तो मेरी बेटी जवान हो रही थी. तब सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे.जवान बेटी है और हम घर पर शॉर्ट्स पहनकर घूमते थे. तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था.' 

करीना कपूर के बाद आलिया भट्ट ने लिया चौंकाने वाला फैसला,तरस जाएंगे फैंस

हम दोनों को कई अलग नहीं कर सकता

इसके साथ ही सुनीता ने कहा कि 'मेरे को और गोविंदा को कोई अलग कर दे...किसी का माइका लाल तो सामने आ जाए.' सुनीता अहूजा का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं कुछ दिन पहले गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने तलाक की खबरों पर जवाब देते हुए कहा था- 'हाल ही में सुनीता ने कुछ इंटरव्यू में जो बातें कहीं हैं, उसी की वजह से ये सब हो रहा है. उन्होंने कुछ ज्यादा ही कह दिया.आप तो जानते हैं गोविंदा सर को. थोड़ी अनबन तो है.'

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Read More
{}{}