trendingNow12755755
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'जिंदगी बर्बाद...', 6 साल से बेरोजगार गोविंदा को बीवी सुनीता ने मारा ताना, तलाक की खबरों के बीच सुनाई खरी-खोटी

Sunita Ahuja Latest News: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने गोविंदा के काम को लेकर अपनी राय सामने रखी है. सुनीता के मुताबिक गोविंदा आज भी 90 के दशक में ही अटके हुए हैं. 

6 साल से काम नहीं कर रहे गोविंदा
6 साल से काम नहीं कर रहे गोविंदा
Garima Singh|Updated: May 13, 2025, 12:53 PM IST
Share

Sunita Ahuja on Govinda: एक समय था जब फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा का बोलबाला नजर आता था. 90 के दशक में फिल्मों में धमाल मचाने वाले गोविंदा उस जमाने के सबसे बड़े सुपरस्टार थे. इसके बावजूद भी गोविंदा काफी लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं. बता दें कि पिछले 6 साल से गोविंदा को बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है. वहीं अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है. सुनीता का कहना है कि वह और उनका परिवार गोविंदा को फिर से फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहता है. वहीं उन्होंने ये खुलासा भी किया है कि गोविंदा जिन दोस्तों के साथ अब उठना-बैठना करते हैं वो लोग उन्हें सही रास्ता नहीं दिखाते हैं.

दोस्त नहीं देते हैं गोविंदा को सही सलाह
जूम को दिए गए इंटरव्यू में सुनीता कहा है कि मैं हमेशा अपने पति से पूछती हूं कि इतना लेजेंड होने के बाद भी आप घर क्यों बैठे हैं? आपकी उम्र के सभी कलाकार अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ सभी लोग काम कर रहे हैं तो आप क्यों नहीं कर रहे? सुनीता ने आगे कहा कि गोविंदा के दोस्त भी उनसे सच नहीं बोलते हैं कि अब कोई भी 90 के दशक वाला स्टाइल नहीं देखना पसंद करते हैं. गोविंदा के दोस्तों के लिए सुनीता ने कहा, 'उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों कर रहे हो दो कौड़ी के पैसों के लिए? उसे बोलो वजन कम करे हैंडसम लगे.'

73 साल के एक्टर ने 1 साल में बनाई 36 फिल्में, तोड़ा अक्षय-सलमान का रिकॉर्ड, बेटा भी रह गया पीछे, नेटवर्थ उड़ा देगी नींद

बदलते समय को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं गोविंदा 
सुनीता का कहना है कि अब समय बदल चुका है और गोविंदा अभी भी 90 के दशक में ही अटके हुए हैं. उन्होंने कहा, 'वो दशक चला गया है. अब 2025 आ चुका है. अब कोई वैसी फिल्में नहीं देखता है.' बता दें कि गोविंदा ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी. वहीं 2008 के बाद से उनका जादू फीका पड़ने लगा था. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

'तुमने आज सारी इज्जत...', मां की 1 गलती से ट्रोल हो रही हैं Alia Bhatt, ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल

फ्लॉप रहा गोविंदा का कमबैक 
गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक के लिए खूब हाथ-पैर मारे. उन्होंने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर 'रावण' और रणवीर सिंह स्टारर 'किल दिल' में काम किया, लेकिन ये दोनों ही फिल्में नहीं चली. वहीं गोविंदा को आखिरी दफा आज से 6 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. जहां एक ओर गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ ट्रैक पर नहीं है. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में भी हलचल मची रहती है. पिछले कुछ समय से उनके और सुनीता के बीच तनातनी देखी गई. यहां तक की इनके तलाक तक की अफवाहें उड़ने लगी थी. 

Read More
{}{}