Sunny Deol Randeep Hooda Jaat Film: रणदीप हुड्डा और सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट' के निर्माताओं ने मंगलवार को एक नया टीजर रिलीज किया. इसमें सनी देओल अपने गदर अंदाज में नजर आए. एक्शन से भरे सीन में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आया.
सनी से भिड़े रणदीप हुड्डा
सनी ने इंस्टाग्राम पर यह टीजर वीडियो शेयर किया,जिसमें वह दमदार अंदाज में एक हॉल में प्रवेश करते हैं और दुश्मनों को मार गिराते हैं.एक्शन के बीच वह चिल्लाकर कहते हैं - 'मैं जाट हूं.' वहीं,रणदीप हुड्डा भी खलनायक की भूमिका में उम्दा नजर आए.टीजर शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा,'बॉक्स ऑफिस पर 'जाट'के वर्चस्व के लिए 30 दिन बाकी हैं. इस बैसाखी पर सिनेमाघरों में आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
खतरनाक लुक में एक्टर
इससे पहले सोमवार को रणदीप ने अपकमिंग फिल्म से अपने खतरनाक किरदार 'रणतुंगा' की झलक दिखाई थी. निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म 'जाट' हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी. एक्शन एंटरटेनर 'जाट' में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं.
कपूर खानदान की वो बहू, जिसकी एक गलती ने बिगाड़ दिया था चेहरा, लगने लगी थीं जोकर जैसी
फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा,विनीत कुमार सिंह,रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
जाट में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है.वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास 'जाट' के अलावा 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947'भी है.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.