trendingNow12684876
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Jaat के लिए एक बार फिर रणदीप हुड्डा ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, ‘रणतुंगा’ का दिखेगा खतरनाक लुक

Jaat: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार 'रणतुंगा' के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. इसी के साथ वजन बढ़ाया और लुक को खतरनाक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

Jaat
Jaat
Kajol Gupta |Updated: Mar 18, 2025, 02:08 PM IST
Share

Jaat: सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में हुड्डा के किरदार का नाम ‘रणतुंगा है, जो खतरनाक खलनायक है. किरदार के लिए हुड्डा ने वजन बढ़ाने के साथ ही अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर भी कमाल का काम किया है.

रणदीप हुड्डा ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि खलनायक हो या हीरो का किरदार, रणदीप उसमें डूब जाते हैं और जीवंत करने के लिए खूब मेहनत करते हैं. ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है और अपने खलनायक किरदार रणतुंगा को मजबूत करने के लिए वह पहले दिन से ही जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके.

यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है. इससे पहले अभिनेता साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में रिलीज फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका निभाने के लिए भी परिवर्तन किए थे. सूत्र ने बताया कि चाहे वह ‘सरबजीत’ हो, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ हो या ‘जाट’, रणदीप कभी भी किरदार में जान डालने से पीछे नहीं हटते. फैंस उनके इस अंदाज को पसंद भी करते हैं. रणतुंगा के रूप में भी इस बार प्रशंसकों को कुछ नया और बेहतरीन मिलेगा.

रणतुंगा का किरदार बहुत खतरनाक 
रणतुंगा को लेकर रणदीप ने बताया था कि उन्होंने इससे पहले भी नेगेटिव रोल किए हैं, लेकिन रणतुंगा का किरदार बहुत खतरनाक है. रणदीप ने कहा कि रणतुंगा मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से ज्यादा खतरनाक है. वह हिंसक, विक्षिप्त और चीजों को लेकर बहुत क्रूर है.

हिंदी, तमिल और तेलुगू में होगी फिल्म रिलीज 
बता दें कि ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इसमें रणदीप हुड्डा, सनी देओल के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है, जो सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
इनपुट- एजेंसी

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}