trendingNow12716247
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

वक्फ कानून पर थलपति विजय की एंट्री, सुपरस्टार की पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 16 अप्रैल को होगी सुनवाई

Thalapathy Vijay: साउथ सुपरस्टार से राजनेता बने थलापति विजय की पार्टी ने हाल ही में एक वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसकी सुनवाी 16 अप्रैल को होगी. चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Thalapathy Vijay Against Waqf Amendment Act 2025
Thalapathy Vijay Against Waqf Amendment Act 2025
Vandana Saini|Updated: Apr 14, 2025, 07:55 AM IST
Share

Thalapathy Vijay Against Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी दल और कई मुस्लिम संगठन इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. अब इस मामले में तमिल सुपरस्टार और राजनेता थलापति विजय की पार्टी 'तमिलनाडु वेत्री कझगम' (TVK) ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एक याचिका दायक की है. पार्टी का कहना है कि वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 से अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर असर पड़ेगा.

साथ ही उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ बताया. इस अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 16 अप्रैल, 2025 की तारीख तय की है. दिलचस्प बात ये है कि जहां एक तरफ इस कानून का विरोध हो रहा है. वहीं इसके समर्थन में भी सुप्रीम कोर्ट में कई अर्जियां भी दाखिल हुई हैं. लोग इसे वक्फ संपत्तियों की पारदर्शी व्यवस्था के लिए जरूरी कदम मान रहे हैं.

इसको लेकर एक्टिव है केंद्र सरकार

साथ ही इसे मॉडर्न रिफॉर्म बताकर सुपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार भी इस मामले को लेकर एक्टिव है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है, ताकि अदालत कोई भी फैसला देने से पहले सरकार की दलील जरूर सुने. केंद्र का कहना है कि एकतरफा आदेश पारित करना सही नहीं होगा. सरकार चाहती है कि उसे भी अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाए, ताकि अदालत हर पहलू को ध्यान में रखते हुए फैसला ले सके. ये मामला संवेदनशील और व्यापक असर वाला माना जा रहा है.

पैपराजी ने पूछा- क्या ‘रेस 4’ का हिस्सा होंगी आप? रकुल प्रीत ने अपने ही अंदाज में कुछ यूं दिया जवाब

बदला गया कानून का नाम

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 दोनों सदनों से पास हो गया था. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इसे मंजूरी दे दी है. अब इस कानून का नाम भी बदल दिया गया है. पहले ये वक्फ अधिनियम, 1995 था, जिसे अब 'यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (उम्मीद) अधिनियम, 1995' कर दिया गया है. कानून लागू होने के साथ ही इससे जुड़ी गजट अधिसूचना भी जारी हो चुकी है.

थलपति विजय का सुपरस्टार से राजनेता बनने का सफर

वहीं, अगर साउथ सुपरस्टार से राजनेता का सफर तय करने वाले थलपति विजय की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उनकी पहली फिल्म 'वेट्री' थी. इसके बाद उन्होंने 1992 में फिल्म 'नालैया थीरपु' से बतौर लीड एक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. विजय को इंडस्ट्री में लगभग 41 साल हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर में 68 फिल्मों में काम किया. उन्होंने 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी 'तमिलगा वेट्ट्री कजगम' (TVK) की नीव रखी, जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वे राजनीति में पूरी तरह से समर्पित होने के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे. 

Read More
{}{}