Gurucharan Singh: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. पहले कुछ दिन घर से गायब हो गए थे और अब उन्होंने बताया कि उनके ऊपर काफी ज्यादा लोन है. यहां तक कि उस लोन को जैसे-तैसे चुका रहे हैं लेकिन काम की तलाश लगातार कर रहे हैं और हाथ निराशा ही लग रही है. यहां तक कि वो इन खानपान में अभी सिर्फ लिक्विड डाइट पर ही हैं. जानिए गुरुचरण सिंह ने और क्या क्या कहा.
लोग मुझे देखना चाहते हैं
सिद्धार्थ कनन से बातचीत करते हुए गुरुचरण सिंह ने कहा कि लोग उनसे बहुत प्यार करते है और वो उन्हें देखना चाहते हैं. मैं काम करना चाहता हूं ताकि अपने एक्सपेंस खुद बियर कर सकूं और अपने पेरेंट्स को सपोर्ट कर सकूं. गुरुचरण ने आगे कहा- 'मैं बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से काम की तलाश मुंबई में कर रहा हूं. मैं फिर से दोबारा काम शुरू करके अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत करना चाहता हूं. मुझे पैसा इसलिए चाहिए क्योंकि मुझे ईएमआई पे करना है और क्रेडिट कार्ड के पेमेंट भी करने हैं. मुझे अभी भी पैसे मांगने पड़ते हैं और कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं.'
नहीं खा रहा खाना
गुरुचरण सिंह ने आगे कहा कि वो 34 दिन से लिक्विड डाइट पर हैं. एक्टर ने कहा- 'मैंने 34 दिन से खाना खाना छोड़ दिया है. मैं लिक्विड डाइट पर हूं और दूध, चाय और कोकोनेट वॉटर पी रहा हूं. मैंने बीते 4 साल से सिर्फ फेलियर ही देखा है. मुझे अलग-अलग चीजें करने केल लिए ट्राई कर रहा हूं. बिजनेस और भी बहुत कुछ करने की कोशिश की, लेकिन सभी में फेल हो गया. अब मैं थक गया हूं और कुछ कमाना चाहता हूं.'
1.2 करोड़ है उधार
गुरुचरण ने बताया कि उन पर बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये बकाया है, और 60 लाख रुपये उन लोगों का भी है जिन्होंने उन्हें पैसे उधार दिए हैं. एक्टर ने कहा- 'मेरे ऊपर काफी कर्ज है. मुझे बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये चुकाना है. इसके अलावा, मेरे कुछ अच्छे परिचितों ने मुझे पैसे उधार दिए हैं तो उनका भी उतना ही कर्ज चुकाना है. कुल मिलाकर, मेरा कर्ज करीब 1.2 करोड़ रुपये है.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.