trendingNow12380507
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'तारक मेहता' के मिस्टर सोढ़ी का हाल बुरा, 34 दिन से छोड़ा खाना..जी रहे लिक्विड डाइट पर; 1.2 करोड़ है कर्ज

TMKOC में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह की हालत ठीक नहीं है. उनके सिर पर करीबन 1.2 करोड़ का कर्ज है और वो 34 दिन से सिर्फ लिक्विड डाइट पर जी रहे हैं. 

गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह
Shipra Saxena|Updated: Aug 12, 2024, 04:50 PM IST
Share

Gurucharan Singh: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. पहले कुछ दिन घर से गायब हो गए थे और अब उन्होंने बताया कि उनके ऊपर काफी ज्यादा लोन है. यहां तक कि उस लोन को जैसे-तैसे चुका रहे हैं लेकिन काम की तलाश लगातार कर रहे हैं और हाथ निराशा ही लग रही है. यहां तक कि वो इन खानपान में अभी सिर्फ लिक्विड डाइट पर ही हैं. जानिए गुरुचरण सिंह ने और क्या क्या कहा.

लोग मुझे देखना चाहते हैं
सिद्धार्थ कनन से बातचीत करते हुए गुरुचरण सिंह ने कहा कि लोग उनसे बहुत प्यार करते है और वो उन्हें देखना चाहते हैं. मैं काम करना चाहता हूं ताकि अपने एक्सपेंस खुद बियर कर सकूं और अपने पेरेंट्स को सपोर्ट कर सकूं. गुरुचरण ने आगे कहा- 'मैं बीते एक महीने से ज्यादा वक्त से काम की तलाश मुंबई में कर रहा हूं. मैं फिर से दोबारा काम शुरू करके अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत करना चाहता हूं. मुझे पैसा इसलिए चाहिए क्योंकि मुझे ईएमआई पे करना है और क्रेडिट कार्ड के पेमेंट भी करने हैं. मुझे अभी भी पैसे मांगने पड़ते हैं और कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं.' 

'जज मत करो...' क्रिप्टिक पोस्ट देख जब उड़ने लगीं अली गोनी संग ब्रेकअप की अफवाहें; तो जैस्मिन ने ऐसा संभाला मोर्चा

 

नहीं खा रहा खाना
गुरुचरण सिंह ने आगे कहा कि वो 34 दिन से लिक्विड डाइट पर हैं. एक्टर ने कहा- 'मैंने 34 दिन से खाना खाना छोड़ दिया है. मैं लिक्विड डाइट पर हूं और दूध, चाय और कोकोनेट वॉटर पी रहा हूं. मैंने बीते 4 साल से सिर्फ फेलियर ही देखा है. मुझे अलग-अलग चीजें करने केल लिए ट्राई कर रहा हूं. बिजनेस और भी बहुत कुछ करने की कोशिश की, लेकिन सभी में फेल हो गया. अब मैं थक गया हूं और कुछ कमाना चाहता हूं.'

खुद सिख तो बॉयफ्रेंड मुस्लिम, कब्र तक साथ देने का था वादा... अब जैस्मिन भसीन-अली गोनी के ब्रेकअप की चर्चा क्यों!

 

 

1.2 करोड़ है उधार
गुरुचरण ने बताया कि उन पर बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये बकाया है, और 60 लाख रुपये उन लोगों का भी है जिन्होंने उन्हें पैसे उधार दिए हैं. एक्टर ने कहा- 'मेरे ऊपर काफी कर्ज है. मुझे बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये चुकाना है. इसके अलावा, मेरे कुछ अच्छे परिचितों ने मुझे पैसे उधार दिए हैं तो उनका भी उतना ही कर्ज चुकाना है. कुल मिलाकर, मेरा कर्ज करीब 1.2 करोड़ रुपये है.' 

Read More
{}{}