trendingNow12130661
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'क्रू' से दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया BTS वीडियो, दिखाई कैमरा के पीछे की असली मस्ती और शरारत

Crew BTS Video: ’क्रू' के सेट पर कैमरे के पीछे के मजेदार पलों को साझा करते हुए दिलजीत दोसांझ एक BTS वीडियो शेयर किया है. इसमें करीना कपूर से लेकर बादशाह की झलक भी देखने को मिली है. आइए दिखाते हैं ये प्यारा सा वीडियो.

'क्रू' से दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया BTS वीडियो, दिखाई कैमरा के पीछे की असली मस्ती और शरारत
Zee News Desk|Updated: Feb 27, 2024, 01:04 PM IST
Share

'क्रू' के मेकर्स ने हाल ही में दर्शकों को एक बेहद कूल टीजर रिलीज किया था. दर्शकों को यह टीजर इतना पसंद आया कि यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड भी करने लगा. 'क्रू' में पहली बार तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी. जहां दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा का भी तड़का है. अब इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ ने बड़ा ही प्यारा वीडियो शेयर किया है. आइए दिखते हैं 'क्रू' का BTS वीडियो.

दिलजीत ने 'क्रू' के सेट से BTS वीडियो शेयर किया है. इसमें सिंगर ने जिस तरह का मजेदार वॉइसओवर दिया है, वो बेस्ट है. जिसे देखने के बाद दर्शकों की हंसी छूटना तो बनता ही है. इस वीडियो में तो रैपर बादशाह की भी झलक देखने को मिली है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@diljitdosanjh)

'क्रू' का बीटीएस वीडियो
इस क्लिप में दिलजीत दोसांझ पहले तो करीना कपूर के साथ डांस करते दिखते हैं तो कृति के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं, सुपरस्टार को रैपर बादशाह के साथ भी देखा जा सकता है. वीडियो के अंत में दिलजीत अपने फैंस से भी मिलते हैं. सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "काइली शैडो... एथे पूरी करीना कपूर."

'क्रू' कब आ रही है
'क्रू' की रिलीज डेट की बात करें तो दर्शक इसे थिएटर में 29 मार्च, 2024 से देख सकेंगे. फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

Read More
{}{}