शनिवार को 'क्रू' का टीजर रिलीज हुआ. पहली बार इस फिल्म के जरिए तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सेनन की तिगड़ी देखने को मिलेगी. अब टीजर के जरिए तीनों की झलक सामने आ चुकी है. तीनों का ही बहुत ग्लैमरस अवतार पहले ही पोस्टर में दिख चुका है. इस कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर का चलिए दिखाते हैं टीजर वीडियो.
'क्रू' का टीजर तीन एयर होस्टेस के सफर पर ले चलता है. जहां 'रिस्क इट', 'स्टील इट', 'फेक इट' जैसे तीन तड़के देखने को मिलते हैं. इसमें तड़कते भड़कते डायलॉग्स भी हैं तो ह्यूमर का भी बराबर मसाला मेकर्स ने ऐड किया है. कुल मिलाकर ये टीजर वादा करता है कि 'क्रू' एक एंटरटेनिंग फ्लाइट एडवेंचर होने वाली है.
'क्रू' का टीजर कैसा है
तब्बू, करीना और कृति सेनन की जोड़ी देख फैंस को मजा तो आना ही था. तीनों पहली बार एक साथ नजर आई हैं. ऐसे में तीनों का ग्लैमरस, स्टालिश अवतार के साथ जबरदस्त फ्लाइट जर्नी को देखने को मिलती है. डिफरेंट कास्ट और कमाल की कहानी के साथ इसका ह्यूमर से भरपूर टर्न्स से सबको सरप्राइज करेगी. खास तो ये था कि टीजर में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ की भी झलक देखने को मिलती है.
'क्रू' की कहानी
यह इन तीन खूबसूरत हसीनाओं की कहानी है जो अलग अलग जिंदगी से आती हैं और केबिन क्रू के रूप में काम करती हैं. मिडल क्लास परिवार से आने वाले ये किरदार मेहनत कर रहे हैं और जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश में हैं, लेकिन किस्मत उन्हें बेहद अलग और मुसीबत भरे मोड़ पर ले आती है.
'क्रू' की रिलीज डेट
'क्रू' का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है. जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क प्रस्तुत करती है. फिल्म देखने के लिए 29 मार्च 2024 का दर्शकों को इंतजार करना होगा जो कि थिएटर में रिलीज होगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.