trendingNow12608017
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'तुम आंटी हो...', रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को तमन्ना भाटिया ने सबके सामने टोका, VIDEO वायरल

Tamanna Bhatia and Rasha Thadani Viral Video: तमन्ना वीडियो में कहती हैं कि तुम आंटी हो, मैं तुम्हें बेबी कहकर नहीं बुलाने वाली हूं. तुम एक आंटी की तरह ही एक्ट कर रही हो. जिसके बाद राशा, विजय शर्मा और अभिषेक कपूर हंसने लगते हैं.

Tamanna Bhatia and Rasha Thadani Viral Video
Tamanna Bhatia and Rasha Thadani Viral Video
Kajol Gupta |Updated: Jan 19, 2025, 05:05 PM IST
Share

Tamanna Bhatia and Rasha Thadani Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. अभी हाल ही में उनकी फिल्म 'आजाद' थिएटर में रिलीज हुई है. देखा जाए तो फिल्म को अभी तक खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, फिर भी राशा जमकर तारीफ लूट रही है. राशा ने अपने डांस से हर किसी का दिल जीता है. इसी बीच राशा थडानी का एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तमन्ना और राशा के साथ-साथ विजय शर्मा और अभिषेक कपूर भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ये बाते कर रहे होते है तभी राशा को तमन्ना टोकती हैं और उन्हें आंटी कहने लगती हैं. जी हां..दरअसल, तमन्ना बीच में कहती हैं कि तुम आंटी हो, मैं तुम्हें बेबी कहकर नहीं बुलाने वाली हूं. तुम एक आंटी की तरह ही एक्ट कर रही हो. जिसके बाद राशा, विजय शर्मा और अभिषेक कपूर हंसने लगते हैं. 

'तुम आंटी हो..'
जिसके बाद तमन्ना एक बार फिर आंटी बोलो कहती हैं. हालांकि तमन्ना ऐसा क्यों बोल रही है, ये वीडियो में साफ सुनाई नहीं दे रहा है. लेकिन इतना समझा जा सकता है कि वो आंटी से रिलेटेड कुछ बोलती हैं. वहीं तमन्ना भाटिया और राशा ने एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें दोनों राशा के गाने 'उई अम्मा' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों ने मस्त-मस्त एक्सप्रेशन दिए है और जमकर एंजॉय भी कर रही है. 

फिल्म आजाद से राशा थडानी ने किया डेब्यू 
वीडियो में तीनों कैजुअल लुक में ही नजर आ रहे हैं. तमन्ना नॉर्मल जींस और स्वेटशर्ट में दिख रही हैं तो राशा व्हाइट टी शर्ट और जींस में नजर आ रही हैं. बता दें कि राशा थडानी ने फिल्म आजाद से डेब्यू किया है. इस फिल्म में अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन भी नजर आ रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

Read More
{}{}