Tamannaah Bhatia Vijay Varma Breakup: बी टाउन की सबसे शानदार जोड़ियों में से एक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी समय से अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थे और पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं, उनको लेकर अब खबर आ रही है कि दोनों अलग हो चुके हैं. हालांकि, कपल की ओर से इन खबरों को अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. कुछ हफ्ते पहले उनकी शादी की खबरें भी सामने आ रही थीं, लेकिन अब ब्रेकअप की बातें हो रही हैं.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने एक-दूसरे के लिए सम्मान बनाए रखा है और अब दोस्त बने रहेंगे. एक सूत्र ने बताया, 'तमन्ना और विजय कुछ हफ्ते पहले अलग हो गए थे, लेकिन वे अच्छे दोस्त रहेंगे. दोनों अपने-अपने काम में बिजी हैं'. इस बीच, तमन्ना का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी को लेकर बात की थी. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे विजय से शादी करेंगी?
शादी पर क्या बोलीं थीं तमन्ना भाटिया?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'शादी भी हो सकती है, क्यों नहीं?'. उन्होंने ये भी बताया कि शादी उनके करियर पर कोई असर नहीं डालेगी. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए शादी और करियर अलग हैं. मैं एंबिशियस हूं और शादी के बाद भी काम करती रहूंगी'. तमन्ना और विजय की मुलाकात 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट पर हुई थी, तभी से दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद भी थी और वे दोनों को दोबारा साथ देखने की उम्मीद भी कर रहे थे.
साथ काम करने पर भी कही थी ये बात
जिसको लेकर तमन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'अगर हमें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो हम जरूर साथ काम करेंगे'. उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद थी. विजय वर्मा भी इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'हम दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद है. हमें साथ समय बिताना अच्छा लगता है. इसलिए इसे छिपाने की जरूरत नहीं थी'. उन्होंने ये भी बताया कि दोनों एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं और खुलकर अपने रिश्ते को अपनाया था.
3 साल की डेटिंग के बाद हुआ ब्रेकअप
उनकी बातों से साफ था कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. पहले खबरें आई थीं कि तमन्ना और विजय 2025 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा था कि दोनों मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी तलाश रहे थे. लेकिन अब उनके अलग होने की खबरों के बाद ये प्लानिंग अधर में लटक गई है. हालांकि, तमन्ना और विजय ने अभी तक ब्रेकअप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.