Tamannaah Bhatia On Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इन दिनों अपना मदरहुड काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर में अपनी बेटी दुआ पादुकोण को जन्म दिया था, जो अब 7 महीने की हो चुकी हैं. साथ ही फैंस अब दीपिका के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में उनको लेकर खबर आई थी कि उन्हें एक मेगा बजट फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने उस मेगा बजट फिल्म को करने से मना कर दिया है और इसके पीछे का रिजन है डायरेक्टर उनको उतनी फीस नहीं दे रहे, जितनी उन्होंने मांगी थी. जबकि फिल्म में नजर आने वाले मेल एक्टर को मुंह मांगी फीस दी जा रही है. ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘स्पिरिट’ हैं. जिसमें अब दीपिका की जगह 'एनिमल' में पहले उनके साथ काम कर चुकीं तृप्ति डिमरी नजर आ सकती हैं और फैंस को इस फिल्म का इंतजार है.
वायरल हो रहा दीपिका का वीडियो
इसी बीच दीपिका के उस वायरल वीडियो पर तमन्ना भातिया का रिएक्शन आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. दीपिका का ये वीडियो साल 2020 का है, जब वे अपनी फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन कर रही थीं. उन्होंने फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ इसको प्रोड्यूस भी किया था. किसी ने मजाक में कहा, 'रणवीर सिंह भी प्रोड्यूसर हैं क्योंकि वो दीपिका के पति हैं', तो दीपिका ने तुरंत जवाब दिया, 'एक्सक्यूज मी, ये मेरे खुद के पैसे हैं. किसने बोला ये? ये मेरी मेहनत की कमाई है'.
छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘भूल चूक माफ’, तो ‘रेड 2’ भी कर रही कमाल, इस फिल्म ने कमा लिए 1800 करोड़
वीडियो के कैप्शन ने खींचा ध्यान
इस वायरल वीडियो पर लिखा गया था, 'ये सब चीजें जो वो नहीं सहतीं: बेइज्जती, मर्दों का इगो, सेक्सिज्म, जेंडर पे गैप, ओवरटाइम काम, अनप्रोफेशनल बिहेवियर और डबल थिंकिंग'. इस वीडियो को दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. खास बात ये है कि तमन्ना भाटिया ने इस वीडियो को लाइक किया है. अब बात करें ‘स्पिरिट’ फिल्म की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने इस फिल्म के लिए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से 20 करोड़ की मांग की थी, जिसको वो पूरा नहीं कर पाए.
दीपिका ने मांगे थे 20 करोड़
इसी के चलते दीपिका को इस फिल्म से हटा दिया गया. अब फिल्म में प्रभास के साथ फीमेल लीड के तौर पर तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. दीपिका की जगह लेने की खबर के बाद ये भी चर्चा में है कि तृप्ति ने बहुत कम फीस ली है. तेलुगु वेबसाइट्स जैसे तेलुगु 360 के मुताबिक, तृप्ति इस फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी, ये रकम दीपिका की डिमांड से काफी ज्यादा कम है, जो वो अफोर्ड कर सकते हैं.
दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट
भले ही दीपिका पादुकोण अब ‘स्पिरिट’ में नहीं दिखेंगी, लेकिन वो जल्द ही ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में एक बार फिर प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं. ये फिल्म एक बड़ी बजट वाली साइंस फिक्शन मूवी है, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी होंगे. मां बनने के बाद दीपिका जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. फैंस को अब उनकी इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. उनको आखिरी बार रोहिट शेट्टी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.