trendingNow12679767
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

तमन्ना भाटिया के लिए क्यों खास है 'ओडेला 2', कर दिया रिवील

Tamannaah Bhatia ने ओडीला फिल्म को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि इसमें सुपरनेचुरल बैकड्रॉप और थोड़ा सा आध्यात्मिक पहलू भी है. इन सभी चीजों ने बहुत आकर्षित किया.

तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया
Shipra Saxena|Updated: Mar 13, 2025, 01:38 PM IST
Share

Tamannaah Bhatia Odela 2: तमन्ना भाटिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि यह फिल्म सुपरनेचुरल बैकड्रॉप और आध्यात्मिक पहलू के साथ बनाई जा रही है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि यह फिल्म आज के समाज में आने वाली समस्याओं पर केंद्रित होगी.

फैंटेसी मूवी है 'ओडेला 2' 

'ओडेला 2' के बारे में बात करते हुए तमन्ना ने कहा- 'यह एक फैंटेसी मूवी है और इसे थिएटर में देखना अनुभव शानदार है. इसमें सुपरनेचुरल बैकड्रॉप और थोड़ा सा आध्यात्मिक पहलू भी है. इन सभी चीजों ने बहुत आकर्षित किया.'

तमन्ना ने कहा ने कहा कि उन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं क्योंकि वे लार्जर दैन लाइफ होती हैं. उन्होंने कहा,'मुझे इस तरह का सिनेमा पसंद है, क्योंकि बचपन में मुझे ऐसी फिल्में पसंद थीं, जो लार्जर दैन लाइफ होती हैं और आपको एक अलग दुनिया में ले जाती हैं.मुझे पता चला कि फिल्म का टीजर पहली बार काशी में लॉन्च किया गया था.'

शानदार मैसेज

उन्होंने आगे बताया कि फिल्म आज के समय की समस्याओं पर केंद्रित है. एक्ट्रेस ने कहा,'यह आज हमारे लिए कुछ हद तक प्रासंगिक है,यह उन मुद्दों और समस्याओं से संबंधित है, जिनका हम आज एक समाज के रूप में सामना करते हैं. यह अंत में आपको बहुत बड़ा और सशक्त संदेश देती है.

मुझे आशावादी बनाया

तमन्ना ने कहा,'मुझे लगता है कि फिल्मों को ऐसा ही करना चाहिए. उन्हें आपको उम्मीद देनी चाहिए,क्योंकि यही कारण है कि मैंने एक्ट्रेस बनने का निर्णय लिया. मैं एक्ट्रेस इसलिए बनी,क्योंकि इसने मुझे आशावादी बनाया. यह फिल्म भी लोगों को यही एहसास दिलाएगी.'

सोनाक्षी सिन्हा के साथ'जटाधारा' में नजर आएंगी शिल्पा शिरोडकर, शूटिंग शुरू करने से पहले शेयर किया VIDEO

 

बता दें कि 'ओडेला 2' अशोक तेजा द्वारा निर्देशित एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में तमन्ना भाटिया, हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन. सिम्हा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके साथ ही नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंदर रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी भी अहम किरदारों में हैं.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}