trendingNow12707231
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘मैं दोस्ती इसलिए नहीं करती..’ ब्रेकअप के बाद फ्रेंडशिप को लेकर कैसा है तमन्ना भाटिया का एक्सपीरियंस?

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया, रशा ठडानी और प्रज्ञा कपूर की दोस्ती गहरी और दिल से जुड़ी है. तमन्ना केवल नेचुरल रिश्तों में भरोसा करती हैं. रशा और तमन्ना की मुलाकात एक पार्टी में डांस करते हुए हुई थी. अब ये तीनों एक-दूसरे के बेहद करीब दोस्त बन चुके हैं. हाल ही में तमन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती को लेकर खुलकर बात की.

Tamannaah Bhatia On Friends In Industry
Tamannaah Bhatia On Friends In Industry
Vandana Saini|Updated: Apr 06, 2025, 07:14 AM IST
Share

Tamannaah Bhatia On Friends In Industry: विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद से ही तमन्ना भाटिया सुर्खियों में बनी हुई हैं. खासकर अपने दोस्तों को लेकर, जिनके साथ वे अक्सर नजर आती हैं. तमन्ना भाटिया, रशा ठडानी और प्रज्ञा कपूर के बीच बहुत गहली दोस्ती है. अक्सर ही खास मौकों पर ये तीनों साथ नजर आती हैं. कुछ हफ्ते पहले तमन्ना ने रशा के घर होली भी सेलिब्रेट की थी. इसके बाद मार्च में रशा के बर्थडे पर भी तमन्ना और प्रज्ञा ने जमकर मस्ती की. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वे केवल नेचुरल यानी ‘ऑर्गेनिक’ रिश्तों पर ही भरोसा करती हैं. 'परमिट रूम' नाम के एक पॉडकास्ट पर तमन्ना ने कहा, 'मैं बस लोगों से बात करना शुरू कर देती हूं और अगर हम आपस में अच्छे से जुड़ते हैं तो दोस्त बन जाते हैं. हाल ही में मैं रशा से मिली, जो अभी अपने करियर की शुरुआत कर रही है. हम एक पार्टी में मिले और साथ में डांस करने लगे. फिर हमने एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट में रहना शुरू किया'. 

राशा से है खास दिस्ती का रिश्ता

तमन्ना ने आगे बताया, 'मेरी दोस्ती हमेशा नेचुरल होती है, बिना किसी लालच या मतलब के'. उन्होंने कहा, 'हमारे बीच उम्र का फर्क काफी ज्यादा है, लेकिन जब ह्यूमैनिटी और बिहेवियर की बात आती है, तो उम्र मायने नहीं रखती. असली बात ये है कि आप किसी के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस करते हो. अगर किसी के साथ बातचीत और साथ में समय बिताना अच्छा लगे तो वही सच्ची दोस्ती होती है. बस मस्ती करो, हंसो और जिंदगी का मजा लो, यही असली रिश्ता है मेरे लिए'.

एंजियोप्लास्टी के बाद मीठा खाना चाहते थे सैफ अली खान, हॉस्पिटल स्टाफ को करना पड़ा था खास इंतजाम

तमन्ना ने प्रज्ञा कपूर की जमकर तारीफ   

उन्होंने प्रज्ञा कपूर की भी तारीफ की. तमन्ना ने कहा, 'प्रज्ञा बहुत ही अच्छी प्रोड्यूसर हैं और मुझे उनकी बनाई फिल्में बहुत पसंद हैं. वो एक अच्छी इंसान भी हैं. मैं हाल ही में कुछ बहुत अच्छे और शानदार लोगों से मिली हूं. मुझे ये बात पसंद है कि मैं दोस्ती सिर्फ इसलिए नहीं करती कि उससे कोई फायदा हो. मैं दोस्ती इसलिए करती हूं क्योंकि मुझे उन लोगों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है'. वहीं, रशा ने भी फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना और विजय वर्मा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की थी. 

राशा ने तमन्ना-विजय को बताया 'गॉडपेरेंट्स'

उन्होंने बताया कि वे तमन्ना से एक बर्थडे पार्टी में मिली थीं. रशा ने कहा, 'ये कहानी थोड़ी मजेदार है. पार्टी में एक लाइव सिंगर गा रहा था और मैं स्टेज के पास डांस कर रही थी. तभी तमन्ना भी वहीं डांस कर रही थीं. हम दोनों ने एक-दूसरे को देखा और साथ डांस करने लगे'. रशा ने आगे कहा कि उनके और तमन्ना के बीच दोस्ती बहुत जल्दी हो गई थी. उन्होंने कहा, 'अब तो ऐसा लगता है कि अगर तमन्ना और विजय नहीं हों तो मैं क्या करूं. फिलहाल मेरे सबसे करीबी लोग तमन्ना और विजय वर्मा हैं. ये दोनों मेरे लिए जैसे गॉडपेरेंट्स बन गए हैं'. 

Read More
{}{}