trendingNow12854214
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

तारा सुतारिया ने भरी महफिल में ऐसे किया प्यार का इजहार, वीर पहाड़िया संग रिश्ते पर लगाई मुहर! वायरल हुआ दोनों का FLYING KISS

Tara Sutaria: आदार जैन से ब्रेकअप और उनकी शादी के बाद अब तारा सुतारिया अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं और अब ऐसे लगता है कि वो वीर पहाड़िया के साथ एक नए रिश्ते में भी आ चुकी हैं, जिसका इजहार उन्होंने हाल हील में एक फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान किया.   

तारा सुतारिया ने सरेआम ऐसे किया प्यार का इजहार, वीर पहाड़िया को दी FLYING KISS
तारा सुतारिया ने सरेआम ऐसे किया प्यार का इजहार, वीर पहाड़िया को दी FLYING KISS
Vandana Saini|Updated: Jul 25, 2025, 08:04 AM IST
Share

Tara Sutaria Blows Flying Kiss To Veer Pahariya: तारा सुतारिया ने 2019 में आदार जैन के साथ रिश्ते में आई थीं. 2020 में दोनों ने अपने रिश्तों को पब्लिक किया था, लेकिन 4 साल के अंदर ही दोनों का रिश्ता टूट गया और 2023 में दोनों अलग हो गए. आदार जैन ने इसी साल फरवरी, 2025 में अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा अदवाणी से शादी की. वहीं, तारा सुतारिया भी अब अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं और एक नए रिश्ते में जुड़ चुकी हैं. 

जी हां, काफी समय से ही तारा सुतारिया का नाम वीर पहाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन दोनों ने अपने रिश्तों  के साथ एक नए रिश्ते में भी आ चुकी हैं, जिसका इजहार उन्होंने हाल हील में एक फैशन शो में रैप वॉक के दौरान किया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैशन शो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तारा रैप पर वॉक करती नजर आ रही हैं तो वहीं, लोगों के बीच वीर को भी बैठे हुआ देखा जा सकता है. 

तारा ने वीर को दी फ्लाइंग किस

वीडियो में तारा रैंप पर वॉक कर रही हैं और सामने बैठे वीर को एक फ्लाइंग किस देती हैं. साथ ही वीप भी उनको फ्लाइंग किस देते हैं. इस प्यारे से लम्हे ने फैंस के दिल को छू लिया. इतना ही नहीं, इस पूरे वीडियो में तारा को प्यार से निहारते हुए वीर का रिएक्शन हर किसी का ध्यान खींच रहा है. वो लगातार बस तारा को ही देखे जा रहे थे. तारा ने इस फैशन शो में व्हाइटल कलर का का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था.

अक्षय कुमार को क्यों छोड़नी पड़ी थी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म? सालों बाद डायरेक्टर ने खोला राज, बोले- ‘दोनों के रिश्ते की खबर...’

बेहद खूबसूरत लग रही थीं तारा 

उनके आउटफिट में कॉर्सेट स्टाइल का टॉप, एम्ब्रॉयडरी और शीर डिटेलिंग थी, जो उन्हें बेहद एलिगेंट लुक दे रही थी. जैसे ही तारा ने रैंप पर वॉक शुरू की, सभी की निगाहें उन पर टिक गईं. लेकिन असली हाइलाइट वो पल बना जब उन्होंने वीर की तरफ फ्लाइंग किस किया. लोगों को दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आई. इस वीडियो पर अब तक ढेर सारे कमेंट्स भी आ चुके हैं और फैंस बोल रहे हैं कि दोनों ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. 

पहले भी साथ में हुए स्पॉट

इससे पहले भी दोनों को कई बार साथ देखा गया है. फैशन शो से एक दिन पहले ही तारा और वीर को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था. दोनों ने व्हाइट आउटफिट में नजर आए थे और एक ही कार से पहुंचे. वीर ने कार का दरवाजा खोलकर तारा को बाहर निकलने में मदद की, जो फैंस को बहुत पसंद आया. हालांकि, दोनों ने कैमरे के सामने पोज नहीं दिया, लेकिन उनके बीच की अंडरस्टैंडिंग और तालमेल हर किसी का ध्यान खींच गया.

अब है ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार

हालांकि, अभी तक तारा या वीर में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट, एयरपोर्ट स्पॉटिंग और अब ये फ्लाइंग किस ये सब कुछ कह रहा है. फैंस को अब बस उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है. दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इनके क्यूट मोमेंट्स की चर्चा जोरों पर है.

Read More
{}{}