trendingNow12850150
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ब्रेकअप के बाद तारा सुतारिया को मिला प्यार, वीर पहाड़िया संग इश्क लड़ा रही हैं एक्ट्रेस; इंस्टाग्राम पर खुल्लम-खुल्ला किया इजहार!

Tara Sutaria confirm relationship with Veer Pahariya : आदर जैन संग ब्रेकअप के बाद फिर तारा सुतारिया एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनके और वीर पहाड़िया के इंस्टाग्राम कमेंट्स के बाद से दोनों के डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई है.  

ब्रेकअप के बाद तारा सुतारिया को मिला प्यार, वीर पहाड़िया संग इश्क लड़ा रही हैं एक्ट्रेस; इंस्टाग्राम पर खुल्लम-खुल्ला किया इजहार!
Swati Singh|Updated: Jul 22, 2025, 08:22 AM IST
Share

Tara Sutaria Dating news: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दरअसल, आदर जैन संग ब्रेकअप के बाद वीर पहाड़िया और तारा के रिलेशनशिप की खबरें हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर डेटिंग रूमर्ड को और हवा दे दी. कुछ महीनों पहले तारा सुतरिया और वीर पहाड़िया को एक रेस्टोरेंट से बाहर साथ में देख गया था. तब से फैंस दोनों के रिलेशन को लेकर कयास लगा रहे थे. अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TARA (@tarasutaria)

इंस्टाग्राम पर खुल्लम-खुल्ला किया इजहार

दरअसल, हाल ही में तारा सुतरिया ने एक पोस्ट शेयर किया. वहीं, इस पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने रोमांटिक कमेंट किया. पोस्ट पर वीर ने कमेंट करते हुए लिखा, "माई लव." साथ ही उन्होंने एक नजर और हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया. वीर का ये कमेंट देख फैंस शॉक रह गए. इसके बाद जो तारा ने किया तो उसके बाद तो दोनों के रिलेशनशिप को फैंस ने कंफर्म ही मान लिया. वीर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए एक्ट्रेस ने भी लिखा, 'माइन'.

सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं फैंस?

ऐसे में दोनों के खुल्लम खुल्ला यूं प्यार का इजहार करने पर जहां फैंस हैरान रह गए. इंस्टाग्राम पर कमेंट कर पूछने लगे, "क्या आप सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं." दूसरे यूजर ने कहा, "ये ऑफिशियल है?" बता दें कि तारा सुतारिया ने पहले एक्टर आदर जैन को डेट किया था. लेकिन रिलेशनशिप में चार साल रहने के बाद दोनों का ब्रेकआप कर लिया. इसके बाद साल आदार ने अलेखा आडवाणी के साथ शादी कर ली थी, जो पहले तारा की बेस्ट फ्रेंड थीं. वहीं, रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ के सेट से बादशाह और तारा की डेटिंग की खबरें शुरू हुईं. जब शिल्पा शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में तारा सुतारिया का नाम लेकर बादशाह को चिढ़ाया था. 

Read More
{}{}