The Academy Share Shah Rukh Khan DDLJ Song: आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के निर्देशन में बनी और साल 1995 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को आज भी उतना ही पसंद किया जाता है, जितना 29 साल पहले किया जाता था.
हाल ही में 'द अकादमी' (The Academy) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का एक फेमस गाना 'मेहंदी लगा के रखना' (Mehandi Laga Ke Rakhna) की एक क्लिप शेयर की है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है. इस क्लिप को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस इस पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस क्लिप में शाहरुख और काजोल की जोड़ी साथ डांस करती नजर आ रही है.
द अकादमी ने शेयर किया DDLJ का गाना
इस क्लिप को शेयर करते हुए द अकादमी ने कैप्शन में लिखा, 'शाहरुख खान और काजोल की 1995 में आई 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के क्लासिक गाने 'मेहंदी लगा के रखना' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं'. इतना ही नहीं, शेयर की गई इस वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा, 'SRK भारतीय सिनेमा का ब्रांड'. IMDb ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हम 1995 से इस लव स्टोरी से प्यार करते आ रहे हैं'. एक और यूजर ने लिखा, 'DDLJ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म'.
फैंस की नहीं थम रही खुशी
SRK के एक फैन ने लिखा, 'अकादमी द्वारा इसे पोस्ट करना मुझे भावुक कर देता है. इन दोनों ने बॉलीवुड में बहुत योगदान दिया है और मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा!'. बता दें, म्यूजिकल रोमांस से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था, जबकि इसको प्रोड्यूस यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने किया था. फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, सतीश शाह, परमीत सेठी और मंदिरा बेदी जैसे कई कलाकार नजर आए थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.