साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर सिर्फ साउथ के दर्शकों के बीच ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक खास पहचान हासिल कर ली है. आज फैंस उनकी हर फिल्म के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अक्सर अपने नए प्रोजेक्ट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. हालांकि, इस बीच उन्होंने मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं. मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. ऐसे में मालविका ने भी अब अपनी राय रखी है.
आज मुंबई को सुरक्षित कह सकती हैं Malavika Mohanan
'द राजा साहब' एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक घटना को भी याद किया है. हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में हाल ही में मालविका ने कहा, 'अक्सर लोग कहते हैं कि मुंबई में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित हैं. मैं भी इस धारणा को सही ही कहूंगी. क्योंकि आज मेरे पास अपनी कार है, ड्राइवर है. इसलिए अगर कोई मुझसे इस पर सवाल करता है तो मैं हां में ही जवाब देने की इच्छुक हो सकती हूं, लेकिन कुछ वक्त पहले तक ऐसा नहीं था.'
मालविका ने शेयर किया बुरा अनुभव
मालविका ने आगे कहा, 'जब मैं कॉलेज जाती थी, तब मेरा नजरिया इस मामले में बहुत अलग था. उस वक्त मुझे लोकल ट्रेनों और बसों से सफर करना पड़ता था. उन दिनों मुझे कभी भी पूरी तरह से सुरक्षित महसूस नहीं हुआ. आपको हर दिन ऐसी उम्मीद रखनी पड़ती थी कि आज के सफर में कोई भी खराब अनुभव नहीं होगा.' एक्ट्रेस को इन दौरान कॉलेज के दिनों की एक खौफनाक घटना भी याद आई.
ट्रेन की खिड़की पर शख्स ने पूछा ऐसा
मालविका ने बताया, 'मैं अपनी दो दोस्तों के साथ मुंबई की लोकल ट्रेन में रात को करीब 9.30 बजे सफर कर रही थी. हम फर्स्ट क्लास वूमेन कोच में थे. ट्रेन की खिड़की के पास बैठकर हम बातें कर रहे थे. तभी अचानक एक अनजान शख्स हमारी खिड़की के पास आया और बोला, 'एक चुम्मा देगी क्या?' हम हैरान रह गए थे. हम तीनों लड़कियां अकेली थीं और असुरक्षित महसूस करने लगी थीं.'
फातिमा सना शेख का 10 साल पुराना वो मामला, जिसके लिए अब देनी पड़ रही है सफाई
कई एक्ट्रेसेस ने झेला ऐसा दर्द
वैसे ये कोई पहली बार नहीं हैं जब किसी एक्ट्रेस को अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों में इस तरह की घटना का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले ही भी कई एक्ट्रेसेस इस तरह के चौंकाने वाले अपने अनुभव मीडिया के साथ शेयर कर चुकी हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.