trendingNow12802627
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

न 'स्त्री' में दिखा, न 'भूल भुलैया' में... इस हॉरर फिल्म में होने जा रहा है ऐसा धमाका, देखते ही रह जाएंगे लोग!

हॉरर फिल्मों के साथ दर्शकों को बांधकर रखने के लिए इसकी कहानी के साथ-साथ सिनेमैटोग्राफी भी काफी ध्यान देना होता है. हालांकि, अब हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने सेट के दम पर इतिहास रचने के लिए तैयार है.

न 'स्त्री' में दिखा, न 'भूल भुलैया' में... इस हॉरर फिल्म में होने जा रहा है ऐसा धमाका, देखते ही रह जाएंगे लोग!
Bhawna Sahni|Updated: Jun 16, 2025, 10:49 AM IST
Share

The Raja Saab: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बीते कुछ समय में हॉरर फिल्मों ने वापसी की है. दिलचस्प बात यह है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी कर रही हैं. हाल ही में आई 'स्त्री 2', 'भूल भुलैया 3' और 'अरनमनई 4' जैसी फिल्मों एक बेहतरीन उदाहरण हैं. अब इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ता दिख रहा है. दरअसल, यहां हम तेलुगु हॉरर फिल्म 'द राजा साब' के बारे में बात कर रहे हैं. प्रभास के लीड रोल वाली इस फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके लिए भारत में अब तक सबसे बड़ा हॉरर सेट तैयार किया गया है.

प्रभास का दिखेगा अनोखा अंदाज
मारुति के निर्देशन में बनी फिल्म 'द राजा साब' में प्रभास को अलग और दिलचस्प अंदाज में देखा जाने वाला है. एक प्रेस नोट में फिल्म की टीम की ओर से दावा किया गया है कि इस कहानी में एक ऐसी हवेली दिखाई जाएगी जो इससे पहले कभी भारतीय सिनेमा में कभी नहीं देखी गई होगी.

भव्या बनाया गया सेट
फिल्म के लिए सेट आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने डिजाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि यह सेट 41,256 वर्ग फुट भव्य होगा. फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि यह हवेली कहानी के एक अहम हिस्से के तौर पर दिखाई जाएगी. इसमें ऊंचे दरवाजे और रहस्यमयी गलियारे देखने को मिलेंगे.

हर बारीकी का रखा गया ध्यान
इस भव्य हवेली के सेट को लेकर राजीवन नांबियार ने बताया है कि हवेली के सेट को डिजाइन करते वक्त हर छोटी-बड़ी चीज न सिर्फ सुंदरता के लिए, बल्कि कहानी की भावनाओं को दिखाने के लिए बनाई गई है. उनका मकसद यह नहीं था कि हवेली डरावनी दिखे, बल्कि यह महसूस हो कि वह वाकई डरावनी है. राजीवन ने बताया कि सेट ऐसा बनाया गया है कि जैसे ही कोई इसे देखे या उसमें कदम रखे तो वह तुरंत कहानी की ओर खिंचा चला जाए.

सिर्फ एक डिजाइन नहीं है ये हवेली
फिल्म की टीम ने बताया कि हवेली में हर पत्थर, सामान और रंग को खासतौर पर बनाया गया है, ताकि डरावना असर बढ़े. यहां तक कि इसके फर्श को भी इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह हर सीन को डरावना महसूस कराने में मदद कर पाए. टीम का कहना है कि यह सिर्फ एक सेट डिजाइन ही नहीं है, बल्कि किसी जगह के जरिए कहानी कहने का तरीका है.

Kuberaa: पावर, पैसा और पॉलिटिक्स, ट्रेलर के वो 5 झलकियां जो बढ़ा देंगी बेसब्री

5 दिसंबर को आएगी फिल्म

'द राजा साब' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसका टीजर 16 जून, सोमवार को पेश किय जाएगा. फिल्म को विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले इसे तैयार किया है. यह 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और हिंदी में उतारा जाएगा.

Read More
{}{}