trendingNow12802856
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

The Raja Saab Teaser: संजय दत्त के नए अंदाज ने लूटी महफिल, एक्शन के साथ रोमांटिक किंग बने प्रभास

The Raja Saab Teaser: प्रभास की 'द राजा साब' आखिकार थिएटर्स में पहुंचने के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी इसकी एक झलक दिखाई है. इसी के लिए फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

The Raja Saab Teaser: संजय दत्त के नए अंदाज ने लूटी महफिल, एक्शन के साथ रोमांटिक किंग बने प्रभास
Bhawna Sahni|Updated: Jun 16, 2025, 01:12 PM IST
Share

The Raja Saab Teaser: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' की पहली झलक दिखाते हुए मेकर्स ने इसका जबरदस्त टीजर जारी कर दिया है. यह एक हॉरर कॉमेड फिल्म है, जिसमें प्रभास को अलग ही अंदाज में देखा जा रहा है. यह पहली बार है जब प्रभास किसी हॉरर फिल्म में हाथ आजमाते हुए दिख रहे हैं. उनके इस अंदाज को भी अभी से दर्शकों ने पसंद करना शुरू कर दिया है. प्रभास के साथ संजय दत्त भी लोगों को डराते दिखेंगे.

दिलचसप है 'द राजा साब' का टीजर

'द राजा साब' के टीजर की शुरुआत होती है जंगल के बीचों-बीच बने एक बेहद खूबसूरत महल से. यह घर जितना शानदार है उतना है खौफनाक भी है. इस महल के राजा की रूह यहां के खजाने में बसी हुई है. इसके बाद अगले सीन में प्रभास की झलक देखने को मिलती है, जो अपने मस्तमौला अंदाज में जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि उन्हें भी इस महल में आना पड़ता है और यहीं से बदल जाती है प्रभास की पूरी जिंदगी.

प्रभास का भी दिखा अलग अंदाज
टीजर में प्रभास का एक अलग ही रूप दिखा है. कहीं वह अपने एक्शन से हैरान कर रहे हैं तो, कहीं उन्हें रोमांटिक किंग बन प्यार बटोरते देखा जा रहा है, वहीं कई जगहों पर एक्टर के कॉमिक टाइमिंग की भी आप तारीफ करेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए को टीजर जबरदस्त है. इसी के साथ फिल्म के लिए एक्साइटमेंट भी बढ़ रही है.

टीजर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
'द राजा साब' के सिनेमाघरों में पहुंचने का इंतजार फैंस लंबे वक्त से कर रहे हैं, लेकिन अब टीजर जारी होने के बाद यह इंतजार और मुश्किल हो गया है. फिल्म में संजय दत्त को विलेन की भूमिका में देखा जा रहा है. वहीं, यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड स्टार इस तरह के विलेन बने नजर आएंगे. टीजर में संजय इतने जबरदस्त दिख रहे हैं कि उन से नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया है.

दिसंबर में आएगी फिल्म
बता दें कि मारुति के डायरेक्शन में बनी 'द राजा साब' में प्रभास और संजय दत्त के अलावा निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, मालविका मोहन और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है, हालांकि, मेकर्स ने अभी से इसका बज बनाना शुरू कर दिया है.

Read More
{}{}