trendingNow12518736
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कभी होटल का बिल चुकाने के नहीं थे विक्रांत मैसी के पास पैसे, बेचना पड़ गया था फोन

Vikrant Massey की फिल्म The Sabarmati Report को लेकर काफी चर्चाएं हैं. फिल्म में इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इस बीच एक्टर ने बताया कि एक बार उनके पास होटल का बिल चुकाने तक के पैसे नहीं थे.

विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी
Shipra Saxena|Updated: Nov 17, 2024, 08:54 PM IST
Share

Vikrant Massey Sold His Phone for Trip: विक्रांत मैसी इन दिनों गोधरा कांड पर बनीं फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यहां तक कि एक्टर की इस मूवी की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर की. अब इन सबके बीच विक्रांत मैसी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में एक चैट शो में रिवील किया कि होटल का बिल चुकाने के लिए उन्होंने अपना फोन तक बेच दिया था.

गोवा ट्रिप पर गए थे एक्टर
विक्रांत मैसी ने कर्ली टेल्स शो में ये सब बातें बताईं. एक्टर ने कहा- 'मैंने बस कमाना शुरू किया था. मैं अपने साथ 5000 रुपये लेकर गए थे. इस ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ वॉल्वो बस से गया था. वो ट्रिप की हम लोगों की आखिरी रात वहां पर थी.' 

 

इस बार सिर्फ फायर नहीं...वाइल्ड फायर करने आए हैं 'पुष्पा', 2 मिनट 48 सेकेंड में कर गए बड़ा धमाका

फोन बेचकर चुकाया था बिल
एक्टर ने आगे कहा कि 'हम लोगों ने वहां पर 20 रुपये की कोल्ड ड्रिंक ली तो उसे 10-10 रुपये में डिवाइड कर लिया था.इस तरह से मैनेज किया था. लेकिन जब हम लोग चेकऑउट करने गए, तो हम लोगों के पास पैसे खत्म हो गए. होटल का बिल भरना बकाया था. मेरे पास मोबाइल फोन था. तो मैंने उसे बेचकर बिल भरा और मुंबई दोस्तों के साथ वापस जाने के टिकट खरीद लिए थे.'

 

नए साल में आ रहा है बॉक्स ऑफिस पर तूफान, दशहरे पर रिलीज होगी 'कांतारा चैप्टर 1'

'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस हाल

'द साबरमती रिपोर्ट' की बात करें तो ये फिल्म 15 नवंबर रिलीज हुई थी. इसे मिक्स रिस्पांस मिला. फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 80 लाख की कमाई की. हालांकि ये फिल्म 'कंगुवा' से काफी पीछे रही. इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं. फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.

 

Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}