The Traitors Trailer: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने धमाकेदार शो 'द ट्रेटर्स' का ऐलान कर दिया है. इस शो का ट्रेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी कर दिया गया है. इसमें करीब 20 सितारे एक साथ नजर आएंगे. इस रियलिटी शो को करण जौहर होस्ट करेंगे. शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा और हर गुरुवार को रात 8 बजे नया एपिसोड जारी होगा. इस शो में आपको धोखे और चालबाजियां भी भरपूर देखने को मिलेगी. शो में दर्शकों को काफी धमाका देखने को मिलेगा. इसका ट्रेलर सामने आ चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
20 सितारे आएंगे नजर
इस शो में आपको एक साथ 20 सितारे नजर आएंगे. जिनमें अपूर्वा, अंशुला कपूर, आशीष विद्यार्थी, हर्ष गुर्जराल, एलनाज नौरोजी, जन्नत जुबैर, जान्वी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, लक्ष्मी मांचू, निकिता लूथर, रफ्तार, राज कुंद्रा, पुरव झा, साहिल सलाथिया, सूफी मोतीवाला, सुधांशु पांडे और उर्फी जावेद शामिल हैं.
ट्रेलर में क्या है?
ट्रेलर की शुरुआत में एक घर से होती है. वॉयस ओवर में आपको करण जौहर की आवाज सुनाई देगी. 'एक फैंसी मिस्टीरियस प्लेस में मिले कुछ सीधे साधे लोग और शुरू हुआ एक प्यारा सा गेम.' आप देखेंगे कि गेम में एक प्रतिभागी कहता है कि अगर मैं ट्रेटर निकला तो मैं रैप करना छोड़ दूंगा. वहीं दूसरा व्यक्ति बोलता है कि अगर मैं ट्रेटर निकली तो मैं सिर गंजा करवा दूंगी.
कब और कहां दस्तक देगा 'द ट्रेटर्स'
'द ट्रेटर्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा. यह एक अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो है. 'द ट्रेटर्स' इंटरनेशनल हिट रियलिटी सीरीज का इंडियन वर्जन है. अमेजन प्राइम पर 12 जून से शो हर गुरुवार रात 8 बजे स्ट्रीम होगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.