trendingNow12791901
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

1 घंटे 54 मिनट की वो मर्डर मिस्ट्री, जिसके आगे कुछ नहीं हॉलीवुड की थ्रिलर-सस्पेंस...खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ओटीटी पर इस समय कई तरह का कंटेंट उपलब्ध है. हालांकि, ऐसे में लोगों को ज्यादातर सस्पेंस-थ्रिलर या मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्में और सीरीज पसंद आ रही है. अब ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली कहानी लेकर आ रहे हैं, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.

1 घंटे 54 मिनट की वो मर्डर मिस्ट्री, जिसके आगे कुछ नहीं हॉलीवुड की थ्रिलर-सस्पेंस...खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Bhawna Sahni|Updated: Jun 08, 2025, 12:22 PM IST
Share

ओटीटी पिछले कुछ वक्त में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर तरह के जॉनर के कंटेंट की भरमार है. ऐसे में लोगों को अपनी ज्यादातर पसंदीदा फिल्में और सीरीज देखने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं पड़ती. यही कारण है ओटीटी को लेकर हर दिन क्रेज बढ़ता जा रहा है. वहीं, थिएटर में दस्तक देने वाली फिल्में भी एक से दो महीनों में ही ओटीटी पर भी पहुंच जाती है. हालांकि, कुछ समय में देखा गया है कि लोगों को ज्यादातर क्राइम-थ्रिलर जॉनर की फिल्में और सीरीज पसंद आ रही हैं.

क्राइम-थ्रिलर फिल्में आ रहीं लोगों को पसंद
बात हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड या साउथ फिल्मों की ही क्यों न हो, इस समय क्राइम-थ्रिलर जॉनर में बना कंटेंट टॉप पर है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. वहीं, मेकर्स ने इसका क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त बनाया है कि इसके आगे बॉलीवुड 'दृश्यम' तो क्या, हॉलीवुड की क्राइम-सस्पेंस फिल्में भी मात खा जाएं.

जबरदस्त है फिल्म की कहानी
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं साउथ की फिल्म 'V1 मर्डर केस (V1: The Unsolved Murder Case)' के बारे में. इस फिल्म की कहानी ऑफिसर अग्नि की इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मर्डर केस को सॉल्व करने में लगे होते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़की का रहस्यमयी तरीके से मर्डर हो जाता है, वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती थी. इस केस की जांच एक फॉरेंसिक ऑफिसर को दी जाती है. वह इस मामले को सुलझाने में दिन-रात लग जाता है, लेकिन समस्या यह है कि वो खुद को अंधेरे से डरता है. हालांकि, जांच आगे बढ़ती है, इसी दौरान उस लड़की के बॉयफ्रेंड की भी मौत हो जाती है.

2019 में आई थी फिल्म
अब केस सुलझने की बजाय और उलझता हुआ नजर आता है. इसके बाद कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो आपको झकझोर कर रख देंगे. पावेल नवगीथन के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म है. इसे 2019 में थिएटर्स में उतारा गया था. फिल्म में अरुण राम कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई को लीड रोल में दिखाया गया है. इनके अलावा इसमें लिजीश, गायत्री और माइम गोपी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए. फिल्म की एक बार शुरुआत होने के बाद आप स्क्रीन से नजरें ही नहीं हटा पाएंगे.

कैमियो ने बना दिया अजय देवगन को बॉलीवुड का सबसे महंगा स्टार, एक मिनट के लिये 4 करोड़

ओटीटी पर है फिल्म
'V1 मर्डर केस' को ओटीटी प्लेटफॉर्म में देखा जा सकता है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. हालांकि, ओटीटी पर आप इसका तेलुगु वर्जन ही देख पाएंगे. वहीं, यूट्यूब पर भी फिल्म उपलब्ध है और यहां इसे हिन्दी भाषा में भी देखा जा सकता है.

Read More
{}{}