जिंदगी की भागदौड़ के बीच जब हम पुराने एलबम को खंगालना चालू करते हैं तो एक बार फिर से उन यादों को जी लेते हैं. बॉलीवुड स्टार्स की कुछ ऐसी ही पुरानी तस्वीरें हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चकाचौंध भरी दुनिया में पहले स्टार्स कितनी सिंपलिसिटी के साथ जीते थे. आज इस रिपोर्ट में हम किसी बड़े एक्टर की नहीं आज के जमाने में छाने वाली न्यूकमर्स की बात करेंगे. सोशल मीडिया पर कुछ साल पहले ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी. बता दें कि इस तस्वीर का कनेक्शन शाहरुख खान से भी है. तो चलिए देर किस बात की जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर में दिख रही बच्चियां कौन हैं?
मिलियन्स में है इन स्टारकिड्स की फैन फॉलोइंग
बता दें कि इस तस्वीर को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कुछ साल पहले होली के दिन शेयर किया था. अनन्या इस तस्वीर में बिल्कुल बीच में खड़ी हैं. बेबी पिंक कलर की खूबसूरत सी फ्रॉक पहने छोटी अनन्या ने हाथ में गुलाल का पैकेट पकड़ा हुआ है. अनन्या की बाईं और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हैं. तो वहीं दूसरी ओर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं. तीनों की बॉन्डिंग सालों बाद भी ऐसी ही दिखती है. कुछ साल पहले जब शनाया कपूर, अनन्या पांडे और सुहाना खान की ये तस्वीर सामने आई थी तो खूब वायरल हुई थी.
'पिक्चर का वादा कर करा लेते थे ये काम', छलका नोरा फतेही का दर्द
शनाया कपूर का जल्द होगा बॉलीवुड डेब्यू
अनन्या पांडे ने कुछ साल पहले ही फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. वहीं सुहाना खान भी बीते साल रिलीज हुई फिल्म आर्चीज में दिख चुकी हैं. शनाया कपूर के डेब्यू को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही थीं और अब आखिरकार उनकी पहली फिल्म आने वाली है. इसी हफ्ते शनाया की डेब्यू फिल्म तू या मैं का पहला टीजर आउट हुआ है. इस फिल्म में शनाया कपूर एक्टर आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी. शनाया की पहली फिल्म तू या मैं के टीजर को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.