Mohanlal Movie Thudarum Craze: अगर आप रीजनल फिल्मों के शौकीन हैं तो मोहनलाल का नाम जरूर सुना होगा. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले मोहनलाल इन दिनों छाए हुए हैं. बीते महीने रिलीज हुई फिल्म 'L2 एम्पुरान' के जरिए मोहनलाल ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. वहीं अब अपनी नई रिलीज फिल्म 'थुडरम' से भी वह धमाल मचाने में जुटे हुए हैं. फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग से लेकर कहानी हर एक चीज लोगों को पसंद आ रही है. बीते 25 अप्रैल को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. मोहनलाल की इस फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी तो देखते ही बन रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों से भरी एक बस दिख रही है. बताया जा रहा है कि 'थुडरम' को देखने के लिए लोग बसों में भर-भरकर आ रहे हैं.
बसों में भर-भरकर आ रहे हैं लोग
चौंकाने वाली बात तो ये हैं कि सामने आया वीडियो आधी रात का है. ये वीडियो कन्नूर के मशहूर लिबर्टी थिएटर के बाहर बनाया गया है जहां पर रात के 12 बजे वाले शो के लिए भी लोगों की भीड़ दिख रही है. एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एबी जॉर्ज नाम के शख्स ने थुडरम के लिए लोगों की दीवानगी का जिक्र किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'पूरी बस की बुकिंग करके लोगों की भीड़ थुडरम देखने आ रही है. तीसरे दिन रात 12 बजे कन्नूर लिबर्टी का नजारा. मलयाली लोग अपने पसंदीदा शख्स के कमबैक का जश्न मनाने के लिए थिएटर्स की ओर आ रहे हैं.' इस ट्वीट में आगे लिखा हुआ है, 'बुजुर्ग लोग अपने बेटे को देखने आ रहे हैं. युवा लोग अपने बड़े भाई को देखने आ रहे हैं. बच्चे अपने सुपरमैन लालेट्टा को देखने आ रहे हैं.' बता दें कि 28 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'थुडरम' ने 4 दिन में ही 31.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
Crowds are coming to theatres by booking entire buses! Kannur Liberty 3rd day 12 am show scenes for #Thudarum
Malayalees are rushing to theatres to celebrate their favourite man's comeback in full glory...
Elders are coming to see their son...
Youths are coming to see… pic.twitter.com/cw68VPtdq7— AB George April 28, 2025
हर वर्ग को पसंद आ रही है फिल्म
इस वीडियो से भी साफ हो चुका है कि मोहनलाल की 'थुडरम' हर वर्ग के लोगों को पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को देख चुके लोग ये बात लिख रहे हैं कि मोहनलाल ने एक बार फिर से उनके दिलों को छू लिया है. बता दें कि बीते कुछ साल से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी. लगातार उतार-चढ़ाव देखने के बाद आखिरकार यहां पर अब चीजें नॉर्मल होनी शुरू हुई हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.