trendingNow12798993
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Thug Life: क्या कर्नाटक में हट पाएगा कमल हासन की फिल्म से बैन? सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

Thug Life: कमल हासन की 'ठग लाइफ' को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म को अब कर्नाटक के सिनेमाघरों में जगह नहीं मिल पाई है. ऐसे में अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है.

Thug Life: क्या कर्नाटक में हट पाएगा कमल हासन की फिल्म से बैन? सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस
Bhawna Sahni|Updated: Jun 13, 2025, 01:31 PM IST
Share

कमल हसन (Kamal Haasan) की फिल्म 'ठग लाइफ' लगातार विवादों में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म की कर्नाटक में स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी कर अगले हफ्ते इस मामले पर सुनवाई करने का फैसला लिया है. याचिकाकर्ता एम महेश रेड्डी का आरोप है कि राज्य सरकार फिल्म की स्क्रीनिंग में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही और परोक्ष रूप से उनका समर्थन ही कर रही है.

याचिका में खुलेआम धमकी देने का लगाया आरोप
याचिका में कहा गया है कि फिल्म के विरोध में कुछ असामाजिक तत्व उन्हें खुलेआम धमकियां दे रहे हैं कि अगर यह तमिल फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई तो थियेटर्स को आग लगा दी जाएगी. शिकायतकर्ता के वकील ने अदालत में दलील दी है कि इस तरह की धमकियों से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानूनी व्यवस्था दोनों पर असर पड़ रहा है. याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि वह राज्य सरकार को सभी सिनेमाघरों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दे.

कमल हासन की टिप्पणी पर शुरू हुआ था विवाद
बता दें कि कमल हासन ने 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान भाषा को लेकर टिप्पणी की थी. 28 मई को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है. उनकी इस विवादित टिप्पणी का कर्नाटक के साथ-साथ देश के कई दूसरे हिस्सों में भी विरोध देखने को मिला. आम लोगों के साथ ही नेताओं ने भी कमल हासन की इस टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की थी. भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की निंदा की और बिना शर्त माफी की मांग की थी.

फिल्म में दिखी माफिया डॉन की कहानी
गौरतलब है कि 'ठग लाइफ' 5 जून को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई. इसे तेलुगू, हिंदी और मलयालम में भी दर्शकों के बीच उतारा गया. फिल्म की कहानी एक माफिया डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विश्वासघात के बाद बदला लेने के लिए निकल पड़ता है. इसमें कमल हासन के साथ सिलाम्बरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अबिरामी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल और रोहित सराफ जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

Read More
{}{}