trendingNow12706319
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

तिग्मांशु धूलिया ने इंडस्ट्री की यंग जनरेशन को मारा ताना? कहा- 'इन लोगों के दिमाग की...'

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने तमाम पहलुओं  पर बात की है. इस दौरान उन्होंने यंग जनरेशन के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. 

तिग्मांशु धूलिया ने यंग जनरेशन को लेकर ये क्या बोला?
तिग्मांशु धूलिया ने यंग जनरेशन को लेकर ये क्या बोला?
Garima Singh|Updated: Apr 05, 2025, 09:23 AM IST
Share

Tigmanshu Dhulia Talks About Young Generation: तिग्मांशु धूलिया की गिनती उन लोगों में होती है जिन्होंने फिल्में बनाने के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. ऐसे में उन्हें पर्दे के आगे और पीछे दोनों ओर काम करने का अच्छा खासा अनुभव है. फिल्में उन्होंने कुछ ऐसी भी बनाई जिसे कल्ट की श्रेणी में भी जगह दी गई. ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री के कई चुनिंदा एक्टर्स के साथ काम किया. तिग्मांशु काम के सिलसिले में कई लोगों से मिले और उनके अपने अनुभव रहे हैं लेकिन यंग जनरेशन को लेकर उन्होंने कुछ ऐसी बातें बोल दी है जिससे शायद कई लोग रिलेट कर पाएंगे.

यंग जनरेशन संग काम करने का एक्सपीरियंस
एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में तिग्मांशु धूलिया ने यंग जनरेशन के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. तिग्मांशु के मुताबिक आज की जनरेशन काम को लेकर उतना फोकस नहीं है. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि में यंग जनरेशन के खिलाफ हूं. मेरी बेटी भी है. यंगस्टर्स पसंद हैं मुझे बहुत. कई नए आइडियाज होते हैं इनके पास, इनसे हमें नई-नई बातें पता चलती है. कुछ समय पहले मैंने एक शो किया था जिसका नाम था गर्मी. स्टूडेंट पॉलिटिक्स पर ही बनी थी. काफी लंबी चौड़ी शूटिंग थी. 20-22 साल के बच्चे थे उसमें.' तिग्मांशु ने आगे बताया कि उन्होंने एक बच्चे को पूरा सीन समझाया और जैसे ही एक्शन बोला वो ब्लैंक हो गया. इस पर उन्होंने कहा, 'आज की जनरेशन के दिमाग और शरीर की वायरिंग अजीब सी हो गई है. कॉन्सन्ट्रेट नहीं कर पा रही है आज की जनरेशन. हर वक्त फोन में लगी लगती है..अरे भाई क्या करोगे इतनी इन्फॉर्मेशन का. इनके पास इन्फॉर्मेशन तो है लेकिन एनालिसिस नहीं है. ऐसा करोगे तो काम कैसे करोगे?'

 

क्या दीपिका क्या कटरीना? Divya Bharti का ये रिकॉर्ड आज तक नहीं तोड़ पाई कोई हसीना

तिग्मांशु धूलिया कर चुके हैं इन फिल्मों का डायरेक्शन 
बता दें कि तिग्मांशु धूलिया ने इरफान खान और जिमी शेरगिल की फिल्म हासिल के जरिए डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा था. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद उन्होंने मिलन टॉकीज, बैंडिट क्वीन, रात अकेली है, बुलेट राजा और साहब, बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्में बनाई हैं. 

Read More
{}{}