Rebirth Indian Movies: हम सब जब भी पुनर्जन्म पर आधारित फिल्मों के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहले सलमान-शाहरुख की फिल्म करण-अर्जुन का नाम आता है. लेकिन आज हम आपको इस स्टोरी में 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें पुनर्जन्म पर बनाया गया है. दरअसल इन फिल्मों को देखना आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में
मधुमती (1948)
साल 1948 में बनी फिल्म मधुमती पुनर्जन्म पर आधारित थी. इस फिल्म के डायरेक्टर बिमल रॉय थे. आपको बता दें कि ये फिल्म साल 1948 की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार और वैजयंती माला नजर आए थे. दरअसल इस फिल्म की कहानी दो प्रेमियों की थी.
मिलन (1967)
इस फिल्म में सुनील दत्त और नूतन प्राण जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. बता दें कि ये फिल्म साल 1967 की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि दो प्रेमी एक दूसरे से मिलने के लिए दोबारा जन्म लेते हैं.
कर्ज (1980)
साल 1980 में आई फिल्म ‘कर्ज’ पुनर्जन्म पर आधारित है. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर नजर आए थे. बता दें कि ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था.
करण-अर्जुन (1995)
सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर फिल्म करन-अर्जुन लोगों को खुब पसंद आई थी. इस फिल्म के गाने लोगों को आज भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं. बता दें कि ये फिल्म रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म को राकेश रोशन ने निर्देशित किया था. फिल्म में सलमान खान, शाहरुख खान के साथ काजोल, ममता कुलकर्णी और राखी गुलजार मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
प्रेम (1995)
साल 1995 में बनी फिल्म ‘प्रेम’ एक रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में संजय कपूर और तब्बू ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.