Inspirational web series: आज हम आपके लिए क्राइम और थ्रिलर से हटकर कुछ ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं जो आपकी इंस्पिरेशन बन सकते हैं और जिन्हें आप एक उदाहरण के तौर पर रियल लाइफ में अप्लाई कर सकते हैं. इन वेब सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. ते चलिए बिना देरी किए बताते हैं कि किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये 5 वेब सीरीज अवेलेबल हैं.
Gullak-
फैमिली ड्रामा सीरीज 'गुल्लक' के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं इस वेब सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली के स्ट्रगल को दिखाया गया है. जो की कई मायनों में आपको इंस्पायर करती है. इसे आप परिवार के साथ सेनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.
Maharani-
वेब सीरीज 'महारानी' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं ये सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. हुमा कुरैशी स्टारर इस सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस सीरीज में महिला शक्ति के बारे में दिखाया गया है. ये वेब सीरीज महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बन सकती है.
Raat Jawan Hai-
बरुण सोबती स्टारर वेब सीरीज ‘रात जवान है’ को यंग जनरेशन खूब एंजॉय कर रही है. इस सीरीज में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो जीवन के हर पहलू में एक दूसरे के साथ रहते हैं. ये सीरीज आपको इंस्पायर करती है कि कैसे दोस्त आपकी लाइफ में अहम भूमिका निभाते हैं. इस वेब सीरीज को आप दोस्तों के साथ सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.
Rocket Boys-
रियल लाइफ पर बेस्ड वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' साइंटिस्ट भाभा और विक्रम साराभाई के ऊपर आधारित है. इस सीरीज में आपको साइंस और स्पेस से जुड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. ये सीरीज कई लोगों को इंस्पायर कर सकती है. ये सोनी लिव पर अवेलेबल है.
Avrodh: The Siege Within-
डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही सीरीज 'अवरोध: द सीज विदिन' में एक्टर अमित साध ने अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस को शॉक्ड कर दिया है. इस सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस कहानी में एक फौजी के बारे में दिखाया गया है जो आतंक और सिस्टम दोनों से लड़ाई करता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.