trendingNow12859683
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

थ्रिलर और क्राइम नहीं बल्कि ये 5 वेब सीरीज बन सकती हैं आपकी रियल लाइफ में इंस्पिरेशन, आज ही फैमिली के साथ देखने का कर लें प्लान!

Inspirational web series : इन दिनों कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में ट्रेंड कर रही हैं जिसमें थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर मूवी को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं आजकल ऑडियंस को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ वो मूवीज भी पसंद आ रही हैं जो उन्हें रियल लाइफ में उन्हें इंस्पायर कर रही हैं. तो चलिए जानते इन 5 वेब सीरीज के बारे में.  

थ्रिलर और क्राइम नहीं बल्कि ये 5 वेब सीरीज बन सकती हैं आपकी रियल लाइफ में इंस्पिरेशन, आज ही फैमिली के साथ देखने का कर लें प्लान!
Zee News Desk|Updated: Jul 29, 2025, 01:12 PM IST
Share

Inspirational web series: आज हम आपके लिए क्राइम और थ्रिलर से हटकर कुछ ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं जो आपकी इंस्पिरेशन बन सकते हैं और जिन्हें आप एक उदाहरण के तौर पर रियल लाइफ में अप्लाई कर सकते हैं. इन वेब सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. ते चलिए बिना देरी किए बताते हैं कि किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये 5 वेब सीरीज अवेलेबल हैं.

 

Gullak-

फैमिली ड्रामा सीरीज 'गुल्लक' के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं इस वेब सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली के स्ट्रगल को दिखाया गया है. जो की कई मायनों में आपको इंस्पायर करती है. इसे आप परिवार के साथ सेनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.

 

Maharani-

वेब सीरीज 'महारानी' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं ये सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. हुमा कुरैशी स्टारर इस सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस सीरीज में महिला शक्ति के बारे में दिखाया गया है. ये वेब सीरीज महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बन सकती है.

 

Raat Jawan Hai-

बरुण सोबती स्टारर वेब सीरीज ‘रात जवान है’ को यंग जनरेशन खूब एंजॉय कर रही है. इस सीरीज में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो जीवन के हर पहलू में एक दूसरे के साथ रहते हैं. ये सीरीज आपको इंस्पायर करती है कि कैसे दोस्त आपकी लाइफ में अहम भूमिका निभाते हैं. इस वेब सीरीज को आप दोस्तों के साथ सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.

 

Rocket Boys-

रियल लाइफ पर बेस्ड वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' साइंटिस्ट भाभा और विक्रम साराभाई के ऊपर आधारित है. इस सीरीज में आपको साइंस और स्पेस से जुड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. ये सीरीज कई लोगों को इंस्पायर कर सकती है. ये सोनी लिव पर अवेलेबल है.

 

Avrodh: The Siege Within-

डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही सीरीज 'अवरोध: द सीज विदिन' में एक्टर अमित साध ने अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस को शॉक्ड कर दिया है. इस सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस कहानी में एक फौजी के बारे में दिखाया गया है जो आतंक और सिस्टम दोनों से लड़ाई करता है.

 
Read More
{}{}