trendingNow12867642
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

काजोल की ये 5 फिल्में फैन्स की फेवरेट, एक तो 30 साल बाद भी थिएटर में चल रही

Kajol Birthday Special: काजोल बॉलीवुड को एक शानदार अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर में कई सारी फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. इतना ही नहीं IMDb ने उनकी फिल्मों को जबरदस्त रेटिंग भी दी है.   

काजोल की ये 5 फिल्में फैन्स की फेवरेट, एक तो 30 साल बाद भी थिएटर में चल रही
Zee News Desk|Updated: Aug 04, 2025, 11:27 PM IST
Share

Kajol Birthday Wishes: काजोल ने साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बाद काजोल ने कई सारी फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. आज के समय में काजोल बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं. बॉलीवुड के किंग खान (शाहरुख खान) के साथ काजोल की जोड़ी को लोगों ने खुब पसंद किया है. आज हम आपको इस स्टोरी में काजोल की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. 

 

करण अर्जुन

साल 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ में काजोल की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में काजोल के साथ शाहरुख खान, सलमान खान और ममता कुलकर्णी जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को बनाने में लगभग 6 करोड़ रुपये का खर्च आया था. इस फिल्म वर्ल्डवाइड 43.10 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी. इस फिल्म को IMDb ने 6.8 की रेटिंग दी है.

 

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

काजोल की ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इस मूवी में काजोल और शाहरुख खान ने फिल्म में राज और सिमरन का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को बनाने में लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत आई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 102.50 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी. इस फिल्म को IMDb ने 8 की रेटिंग से नवाजा है. दरअसल काजोल की ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चल रही है.

 

कुछ कुछ होता है

साल 1998 में काजोल की आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आपको ट्रायंगल लव स्टोरी दिखाया गया है, जिसे लोगों ने खुब पसंद किया था.  इस फिल्म में काजोल के साथ शाहरुख खान और रानी मुखर्जी नजर आए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो भी मौजूद था, जिसने फिल्म को चार चांद लगा दिए थे.  इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.5 की रेटिंग भी दी है. इसे बनाने में लगभग 14 करोड़ रुपये का खर्च आता था. इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 91.9 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी. 

 

कभी खुशी कभी गम

काजोल की ये फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. इस फिल्म में काजोल के साथ शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे कलाकार मौजूद थें. IMDb ने इसे 10 में से 7.4 की रेटिंग दी है. इस मूवी को बनाने में 40 करोड़ रुपये की लागत आई थी वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 119.29 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था. 

 

इश्क

काजोल की फिल्म ‘इश्क’ को लोग आज भी देखना काफी पसंद करते हैं. इस फिल्म में काजोल के साथ आमिर खान, अजय देवगन और जूही चावला जैसे कलाकार नजर आए थे. Sacnilk के अनुसार इस फिल्म को बनाने में 11 करोड़ रुपये की लागत आई थी, जिसने वर्ल्डवाइड 45.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस मूवी को सुपरहिट का टैग मिल चुका है. 

Read More
{}{}