trendingNow12859070
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

थ्रिलर से खचाखच भरी हैं साउथ की ये 5 फिल्में, तीसरी वाली देखकर छूट जाएंगे पसीने!

Top 5 South Thriller South Films: आप भी साउथ फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए 5 ऐसी फिल्में लेकर आएं हैं, जो थ्रिलर से खचाखच भरी हैं. बता दें कि ये फिल्में शुरू से लेकर अंत तक आपको बांधकर रखती हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…  

थ्रिलर से खचाखच भरी हैं साउथ की ये 5 फिल्में, तीसरी वाली देखकर छूट जाएंगे पसीने!
Zee News Desk|Updated: Jul 28, 2025, 11:29 PM IST
Share

 

  1. 5 South Thriller Films: साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को देखना लोग खूब पसंद करते हैं. अगर आप भी साउथ की फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए 5 ऐसी दमदार फिल्में लेकर आए हैं, जो आपको शुरू से अंत तक बांधकर रखती है. इन फिल्मों की कहानी आपको बहुत पसंद आने वाली है. आप इन फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…
  2. Officer on Duty: आप इस फिल्म को Netflix पर देख सकते हैं. इस फिल्म में आपको एक पुलिस वाले की कहानी दिखाई गई है, जो अपने तेज दिमाग से कई सारे जटिल और कठिन केस को सॉल्व करने के लिए जुट जाता है. इस फिल्म को Jithin Issac Thomas ने डायरेक्ट किया था. 
  3. Vadakkan: आपको भी साउथ फिल्में देखने का शौक है, तो आपको एक बार Vadakkan जरूर देखना चाहिए. बता दें कि ये फिल्म Netflix पर मौजूद है. दरअसल ये फिल्म एक गांव पर आधारित है, जो कई सारी समस्याओं से जूझ रहा है. इस फिल्म को Sajeed के निर्देशन में बनाया गया है. 
  4. Nayattu: इस फिल्म को Martin Prakkat ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि ये फिल्म एक दमदार पॉलिटिकल थ्रिलर से भरी है. इस मूवी की बात करें तो इसमें तीन पुलिस वालों की कहानी दिखाई गई है. आप इस फिल्म को Netflix पर देख सकते हैं. 
  5. Hunt: साउथ कि ये फिल्म आपको काफी पसंद आने वाली है. इस फिल्म की कहानी 1 मौत पर आधारित है, जो सबसे बड़ी मिस्ट्री बन जाती है. इस केस को फॉरेंसिक फिजिशियन इन्वेस्टिगेट कर रहे है. दरअसल ये फिल्म आपको डराने के साथ-साथ एंटरटेन भी करती है. इस फिल्म को देखने के लिए आपको Manorama Max पर जाना होगा. 
  6. Rorschach: आपको भी साउथ की फिल्में काफी पसंद है, तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म में आपको दमदार साइकोलॉजिकल के साथ-साथ थ्रिलर देखने को मिलेगा, जो आपको फिल्म में शुरू से अंत तक बांधकर रखेगा. आप इस फिल्म को Jio Hotstar पर देख सकते हैं.

 

Read More
{}{}