Deepika Padukone Hollywood Walk of Fame: हिंदी सिनेमा की टॉप और हाइली पेड एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले सितंबर में ही अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का वेलकर किया. अब वे धीरे-धीरे काम पर भी वापसी कर रही हैं और जल्द ही साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'AA22xA6' में नजर आने वाली हैं, जिसको 'जवान' के डजायरेक्टर अटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.
इसी बीच दीपिका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जिसने उनके फैंस का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. दरअसल, दीपिका ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. हॉलीवुड चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने उन्हें 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' पर स्टार देने की घोषणा की है. ये सम्मान उन्हें 2026 की क्लास के लिए 'मोशन पिक्चर्स' कैटेगरी में दिया जाएगा. अपनी मेहनत से दीपिका ने दुनिया भर में पहचान बनाई है.
2026 में मिलेगा 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम'
वो सिर्फ भारत की सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि एक ऐसा नाम हैं जिसे ग्लोबल लेवल पर लोग जानते हैं और पसंद करते हैं. ये अनाउंसमेंट एक लाइव स्ट्रीम के जरिए की गई, जिससे ये पल और भी खास बन गया. दीपिका ये सम्मान पाने वाली पहली भारतीय बनी हैं. इस खास लिस्ट में उनके साथ हॉलीवुड के कई बड़े नाम हैं जैसे एमिली ब्लंट, टिमोथी शालामे, रामी मालेक, रैचेल मैकऐडम्स, स्टेनली टुच्ची और डेमी मूर.
दीपिका ने किया भारत का नाम रोशन
इतने नामी सितारों के साथ दीपिका का नाम होना भारत के लिए गर्व की बात है. दीपिका ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है. बहुत से विदेशी कलाकारों को ये स्टार मिल चुका है, लेकिन दीपिका पहली भारतीय हैं जिन्हें ये उपलब्धि मिली है. ये सम्मान दिखाता है कि भारत अब सिर्फ मनोरंजन के मामले में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मंच पर भी अपनी एक मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है.
पहले भी कर चुकी हैं देश का नाम
इससे पहले भी दीपिका पादुकोण कई बार देश का नाम ऊंचा कर चुकी हैं. साल 2018 में टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था. इसके अलावा उन्हें TIME100 Impact Award भी मिला. उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में ट्रॉफी अनवील कर एक और ऐतिहासिक काम किया, जो किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी के लिए बहुत बड़ी बात मानी जाती है.
फैशन इंडस्ट्री में भी बनाया बड़ा नाम
दीपिका ना सिर्फ फिल्मों की दुनिया में बल्कि फैशन इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम बन चुकी हैं. वो लुई विटॉं और कार्टियर जैसी इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेसडर बनीं. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय हैं. इससे न सिर्फ उनका कद बढ़ा, बल्कि भारत के बाकी कलाकारों के लिए भी इंटरनेशनल ब्रांड्स से जुड़ने के नए रास्ते खुले हैं. अपने ग्लोबल अचीवमेंट्स के साथ-साथ दीपिका भारत में भी टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.