Animal Collection: एनिमल के बारे में तो पहले ही यह साफ हो गया था कि सेंसर बोर्ड ने इसे एडल्ट सेर्टिफिकेट दिया है. फिल्म में बहुत सारी हिंसा की बातें ट्रेलर के बाद होने लगी थी, लेकिन जिस बात ने फिल्म देखने वालों को जबर्दस्त झटका दिया है, वह है एनिमल में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का रोल. फिल्म में वह दूसरे हाफ में थोड़ी देर के लिए आती हैं और कहानी में बड़ा ट्विस्ट पैदा कर देती हैं. मगर इस ट्विस्ट के दौरान उन्होंने रणबीर कपूर के साथ एक लव मेकिंग सीन किया है, जिसमें तृप्ति और यह हीरो दोनों बिस्तर में न्यूड नजर आते हैं. इस सीन ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है. फिल्म के इस सीन की क्लिपिंग वायरल हो गई और अब लोग ढूंढ रहे हैं कि आखिर तृप्ति डिमरी हैं कौनॽ
ऐसे हुई शुरुआत
रणबीर के साथ इस अंतरंग सीन ने तृप्ति को रातोंरात इतना फेमस कर दिया है कि लोग उनकी पिछली फिल्मों के बारे में जानना चाह रहे हैं. अगर आप हिंदी सिनेमा में सिर्फ मसाला फिल्मों को ही फॉलो करते हैं, तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एनिमल में कैरेक्टर आर्टिस्ट की तरह छोटी-सी भूमिका करने वालीं तृप्ति इससे पहले चार फिल्मों में हीरोइन बनकर आ चुकी हैं. उनका करियर छह-सात साल पुराना है. वह सबसे पहले श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम में एक छोटी-सी भूमिका में नजर आई थीं. फिर वह सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) और श्रेयस तलपडे की फिल्म पोस्टर बॉय्ज में दिखीं. परंतु उनके करियर को बड़ा उछाल मिला, जब निर्देशक इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म लैला-मजनूं में लीड रोल दिया. मगर ये फिल्में फ्लॉप रहीं.
#TriptiDimri New crush pic.twitter.com/LzrQH8svKn
— 4K StarSnaps (@4KStarsnaps) December 2, 2023
क्लिप वायरल
इसके बाद तृप्ति ओटीटी पर रिलीज हुई दो फिल्मों बुलबुल (2020) और कला (2022) में केंद्रीय भूमिकाओं में थीं. दोनों में कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों फिल्मों में उनके काम को बहुत सराहा गया, परंतु बॉलीवुड की मेनस्ट्रीम फिल्मों के दर्शकों के बीच उनकी पहचान नहीं बन सकी. मगर अब एनिमल ने एक झटके में सब कुछ बदल दिया. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ लव मेकिंग सीन में उनका न्यूड दिखना, सुर्खियां बन गया है. सोशल मीडिया में तृप्ति के सीन की क्लिप वायरल हो गई है और जमकर सर्कुलेट हो रही है. सर्च इंजन और सोशल मीडिया में लोग तृप्ति डिमरी को सर्च कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.