trendingNow12430866
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बड़े पर्दे पर छाई ‘तुम्बाड’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का बुरा हाल देख घबराईं करीना; लोगों से कर रहीं फिल्म देखने की अपील

Tumbbad vs The Buckingham Murders: इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को री-रिलीज ‘तुम्बाड’ का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस लोगों से अपनी फिल्म को देखने की अपील कर रही है. चलिए नजर डालते हैं दोनों फिल्म के अब तक के कलेक्शन पर. 

Tumbbad vs The Buckingham Murders Collection
Tumbbad vs The Buckingham Murders Collection
Vandana Saini|Updated: Sep 15, 2024, 11:49 AM IST
Share

Tumbbad vs The Buckingham Murders Collection: हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जिनमें करीना कपूर खान की हालिया रिलीज नई फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और री-रिलीज हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ है. करीना कपूर खान की नई फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसको क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी ये क्राइम थ्रिलर फिल्म साल 2018 में आई हॉरर थ्रिलर ‘तुम्बाड’ की री-रिलीज से मुकाबला कर रही है. 

इस दौरान करीना कपूर ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे उनकी फिल्म जरूर देखें. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म के सेट से अपनी एक मोनोक्रोम फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनका बिना मेकअप वाला लुक देखने को मिल रहा है. हालांकि, कुछ लोग इस पोस्ट पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. करीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'आप किसका इंतजार कर रहे हैं? 'द बकिंघम मर्डर्स' अब सिनेमाघरों में आ गई है'. उनकी इस पोस्ट पर लोगों खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. 

करीना लोगों से कर रहीं फिल्म देखनी अपील

एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'करीना आंटी, अब आपको आत्मा का रोल करना चाहिए'. वहीं, दूसरे ने लिखा, 'इसमें आप काफी बूढ़ी लग रही हैं'. वहीं, करीना के जिन फैंस ने उनकी इस फिल्म को देखा है वो उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में री-रिलीज हॉरर थ्रिलर ‘तुम्बाड’ से काफी पीछे चल रही है, जिसने करीना की चिंता को बढ़ा दिया है, जिसके बाद एक्ट्रेस फैंस से अपील कर रही हैं कि वो उनकी फिल्म को जरूर देखे. करीना की फिल्म को बड़े पर्दे पर दो दिन हो चुके हैं. 

‘तुम्हें लगता है मैं टॉयलेट धोऊंगी…?’ 4 बार 'बिग बॉस' का ऑफर ठुकरा चुकी हैं गोविंदा की पत्नी; बोलीं- ‘शाहरुख खान की…’

‘तुम्बाड’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के मुताबिक, 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली करीना की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो 'तुम्बाड' के 1.65 करोड़ से लगभग 50 लाख कम है. दूसरे दिन भी 'तुम्बाड' ने करीना कपूर खान की फिल्म को मात देते तबाड़तोड़ कमाई जारी रखी. 'द बकिंघम मर्डर्स' ने अनुमानित 1.90 करोड़ रुपए कमाए, जबकि 'तुम्बाड' ने शनिवार को 2.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने दो दिन में 3.05 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं, ‘तुम्बाड’ ने 3.85 करोड़ रुपए कमा लिए. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}