Sohum Shah News: सोहम शाह, जो लगातार भारतीय सिनेमा में अपनी अदाकारी से नाम कमा रहे हैं, अब अपनी अगली फिल्म 'क्रेजी' के साथ फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. 'तुम्बाड' की फिर से रिलीज ने उसे लोककथा की एक मास्टरपीस के रूप में फिर से ना सिर्फ रीडिफाइन किया है बल्कि यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. ऐसे में, अब सोहम अपनी आने वाली फिल्म 'क्रेजी' के लिए एक कैंपेन चला रहे हैं, जो फिल्म के जितना ही क्रेजी और मजेदार होने वाला है.
इस दिन रिलीज होगी 'क्रेजी'
सोहम शाह ने एक बेहद क्रिएटिव और मस्ती से भरे अंदाज में 'तुम्बाड' के आइकॉनिक किरदार—हस्तर, दादी और विनायक—को अपनी स्पेस में लाकर 'क्रेजी' की रिलीज डेट का खुलासा किया है. इस मस्ती भरे ऐलान में, इन किरदारों ने 'क्रेजी' की दुनिया की एक झलक पेश की है, जो दर्शकों को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड कर रही है. फिल्म की रिलीज डेट 28 फरवरी 2025 है, और इस अनोखे क्रॉसओवर ने फिल्म के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है.
'क्रेजी' को लेकर अब और ज्यादा एक्साइटमेंट मच रहा है. फिल्म के बैकग्राउंड सीन्स में सोहम शाह का नया लुक सामने आया है, जो लोगों की उम्मीदों को और बढ़ा रहा है. इसके साथ ही, मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया है, और अब फिल्म के बारे में हर जगह चर्चा हो रही है. फिल्म के लिए जो हलचल है, वो बस बढ़ती जा रही है.
सोहम शाह के पास आने वाले समय में कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'तुम्बाड 2' भी शामिल है, जो पसंदीदा सागा को और आगे बढ़ाने का वादा करती है. इसके अलावा, क्रेजी भी है, जिसे सोहम शाह फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है. दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.