Turkish Shows Removed From OTT: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद इंडिया में पाकिस्तानी नाटकों को बैन कर दिया गया. अब इसी बीच तुर्की को पाकिस्तान को सपोर्ट करना काफी भारी पड़ गया. दरअसल, अब ओटीटी से तुर्की नाटकों को भी हटाने और बायकॉट की मांग की जा रही है, जिसके वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनलों ने तुर्की कंटेंट को हटाना शुरू कर दिया है. बता दें कि जी5 ने पहले ही अपने तुर्की शो हटा दिए हैं और अब अन्य स्ट्रीमिंग ऐप भी जल्द ऐसा करने वाले हैं.
जी5 ने हटाया तुर्की ड्रामा
दरअसल, मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने पहले ही अपने पूरे तुर्की ड्रामा को हटा दिया है. धीरे-धीरे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म भी ऐसा करने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि कुछ ने नई डील्स को भी रोक दिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म से 'एर्टुगरुल', 'फेरिहा' जैसी सीरीज हटा दी गई हैं.
तुर्की सीरीज की भारत में काफी पॉपुलैरिटी
बता दें कि बीते कुछ सालों में ओटीटी पर तुर्की सीरीज को भारत में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और लोगों ने तुर्की सीरीज को काफी पसंद किया था. हालांकि इन दिनों चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच जी5 ने बीते हफ्ते रिलेशनशिप स्टेटसः इट्स कॉम्प्लिकेटेड और कुछ अन्य तुर्की सीरीज को हटा दिया था और इस बारे में कोई घोषणा भी नहीं की थी.
रेप्युटेशन न हो डैमेज
वहीं मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, जी5 के सूत्रों ने बताया कि इन दिनों चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच हम कई दिनों से लोगों के सेंटीमेंट्स को नोटिस कर रहे थे. हालांकि इस पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया, लेकिन हमने बिजनेस को देखते हुए ये फैसला लिया और हमारी रेप्युटेशन डैमेज न हो, इसलिए ऐसा निर्णय लिया.
बॉलीवुड की वो 5 हसीनाएं, जिन्हें कहा जाता है महाफ्लॉप की महारानी, नाम सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
बता दें कि फिलहाल अमेजॉन के एमएक्स प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अभी तुर्की कंटेंट को नहीं हटाया है, लेकिन वे सभी सतर्क हैं. तुर्की के फेमस और लोकप्रिय शो अभी यहां मौजूद हैं. ध्यान रहे कि भारत सरकार ने तुर्की नाटकों पर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. इस मामले को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने अपने हाथों में लिया है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने निर्माताओं से तुर्की में शूटिंग न करने की अपील की है. हालांकि JNU ने तुर्की की एक यूनिवर्सिटी के साथ समझौता खत्म कर 'देश के साथ खड़े होने' का एक संदेश दिया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.