trendingNow12774809
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मार्को' एक्टर Unni Mukundan के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, एक्स मैनेजर ने लगाए इस तरह के गंभीर आरोप!

Unni Mukundan News: जाने माने साउथ एक्टर उन्नी मुकुंदन कानूनी पचड़ों में फंसे नजर आ रहे है. एक्टर पर उनके एक्स मैनेजर ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Unni Mukundan
Unni Mukundan
Bhawna Sahni|Updated: May 27, 2025, 10:44 AM IST
Share

Unni Mukundan News: साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) इस समय मुश्किलों में घिरे नजर रहे हैं. एक्टर के एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने कथित तौर पर उनके खिलाफ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन दर्ज करवा दी गई है. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा माजरा.

एक्स मैनेजर ने लगाया मारपीट का आरोप
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से देशभर के दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाले एक्टर उन्नी मुकुंदन इस समय कानूनी विवादों में फंसे दिख रहे हैं. उन पर उनके एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने शारीरिक और मौखिक तौर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. विपिन की शिकायत के मुताबिक कहा जा रहा है कि उन्नी ने उनके साथ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं शिकायत के मुताबिक एक्टर ने उनके साथ मारपीट भी की है.

पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्नी ने उनके साथ इतनी बुरी तरह मारपीट की है कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल तक जाना पड़ा. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस का रुख किया और मामले की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अब विपिन की बयान दर्ज कर लिया है और शिकायत लिख ली गई है. हालांकि, इस मामले में फिलहाल औपचारिक केस दर्ज नहीं किया गया है.

अक्षय कुमार ने 'गरम मसाला' में कटवाए थे जॉन अब्राहम के सीन? क्या बोले डायरेक्टर

तनावपूर्ण है विपिन-उन्नी के संबंध
पुलिस ने कथित तौर पर कहा है कि विपिन और उन्नी के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध हैं. एशियानेट की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्स मैनेजर विपिन ने अपनी शिकायत में उन्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने फेसबुक पर किसी दूसरे एक्टर की फोटो शेयर कर दी थी और इसी बात पर एक्टर बुरी तरह से भड़क पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी.

Read More
{}{}