Ajey: The Untold Story of a Yogi Poster Out: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. योगी के जीवन पर आधारित ये मूवी शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर बेस्ड है. इस फिल्म के ऐलान के साथ ही इसका पहला लुक सामने आ गया है. जिसमें एक्टर अनंत जोशी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक में एकदम परफेक्ट लग रहे हैं.
फिल्म का मोशन पोस्टर आउट
मोशन पोस्टर में अनंत जोशी भगवा कलर के कपड़े पहने हुए हैं. बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज आ रही है. जो मोशन पोस्टर में कहते नजर आ रहे हैं- 'वो कुछ नहीं चाहता था. सब उसको चाहते थे. जनता ने उसको सरकार बना दिया.' फिल्म के पोस्टर में अनंत जोशी के हाव-भाव उनके किरदार के तौर पर एक दम सटीक और शानदार लग रहे हैं.
कई सितारे आएंगे नजर
'अजय:द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का निर्देशन 'महारानी 2' सीरीज के डायरेक्टर रवींद्र गौतम ने किया है. इसमें अनंत जोशी के अलावा दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, राजेश खट्टर,गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा अहम किरदार में हैं.
Chhorii 2 में खौफनाक रोल में लौट रहीं सोहा अली खान, लुक देख करीना को लगा झटका, कह दी ये बात
5 भाषाओं में देगी दस्तक
इस फिल्म का टाइटल योगी आदित्यनाथ के जन्म के नाम अजय सिंह बिष्ट से इंस्पायर है. ये फिल्म हिंदी सहित 5 भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में आएगी. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा- 'ये मूवी देश के युवाओं को इंस्पायर करेगी. ये उत्तराखंड के एक दूर गांव में रहने वाले लड़के की असाधारण कहानी लोगों के सामने लेकर आएगी. जो भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के इस वक्त मुख्यमंत्री हैं.' आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ साल 2017 से यूपी के सीएम पद पर काबिज है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.