trendingNow12215723
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

उर्फी जावेद ने बांधे मुनव्वर फारुकी की तारीफों के पुल, बोलीं- 'मेरी तरह नहीं हैं वो...'

Urfi Javed praises Munawar Faruqui: एक्ट्रेस और मशहूर इंटरनेट हस्ती उर्फी जावेद ने अक्सर 'बिग बॉस 17' के विजेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमकर तारीफ की है. उर्फी जावेद ने कहा कि आई लव मुनव्वर. मुझे लगता है कि वह एक अच्छा इंसान है.

उर्फी जावेद ने एक बार फिर की मुनव्वर फारुकी की तारीफ
उर्फी जावेद ने एक बार फिर की मुनव्वर फारुकी की तारीफ
Mridula Bhardwaj|Updated: Apr 22, 2024, 09:31 AM IST
Share

Urfi Javed praises Munawar Faruqui: एक्ट्रेस और पॉपुलर इंटरनेट पर्सनैलिटी उर्फी जावेद ने हाल ही में 'बिग बॉस 17' के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की तारीफों के खूब पुल बांधे हैं. रविवार शाम को मुंबई में सोशल नेशन क्रिएटर फेस्टिवल के दूसरे दिन एक बातचीत के दौरान उर्फी ने मुनव्वर के लिए अपनी भावनाओं को शेयर किया. उन्होंने मुनव्वर के फैन बेस के बारे में बात की. 

इस इवेंट में उर्फी जावेद (Urfi Javed) कटआउट और थाई-हाई स्लिट वाले स्टाइलिश लाल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को लेकर काफी बात की और उनकी तारीफ भी की.

'मैंने आपके सारे पैसे उड़ा दिए...', आखिर क्यों आयुष शर्मा ने सलमान खान से मांगी थी माफी? अब किया जिक्र

मुनव्वर फारुकी के बारे में क्या कुछ बोलीं उर्फी जावेद
जब उर्फी जावेद से मुनव्वर फारुकी की फैन फॉलोइंग के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ''मेरी तरह नहीं है वो. मेरे से मल्टीप्लाइड बाय 1 करोड़ है. यह क्रेजी है. आई लव मुनव्वर. मुझे लगता है कि वह एक अच्छा इंसान हैं.'' उर्फी जावेद ने मुनव्वर की तारीफ करते हुए आगे कहा, ''आप सच में बेस्ट हैं. उनके पास एक अच्छा दिल है. दिल का बहुत अच्छा है वो.''

पहले भी कर चुकी हैं मुनव्वर की तारीफ 
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब उर्फी जावेद ने मुनव्वर फारुकी की तारीफ की है. स्टैंड-अप कॉमेडियन के बारे में बात करते हुए उर्फी जावेद ने पैप्स से कहा था कि वह उन्हें डेट करना पसंद करेंगी. उर्फी ने मजाक में मुनव्वर को प्रपोज भी किया था और उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर उसके साथ डेट करने के लिए कहा था.

मुनव्वर को दिया था डेटिंग का प्रपोजल
एक्ट्रेस ने पैपराजी के साथ बातचीत में कहा था, ''आई लव मुनव्वर, मुझे मुनव्वर बहुत पसंद है और अगर कुछ होगा तो क्यूं नहीं करूंगी मैं? इतना अच्छा लड़का है वो. आई लव यू मुनव्वर, अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दो मेरे पास आओ.''

क्या 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे रैपर बादशाह? नई फोटो वायरल

मुनव्वर फारुकी की तबियत नहीं है ठीक
इस बीच, मुनव्वर फारुकी की तबियत कुछ ठीक नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अस्पताल में हैं. शुक्रवार की शाम 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्हें आईवी ड्रिप लगी हुई नजर आ रही थी.

Read More
{}{}