trendingNow12838976
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मिस्ट्री मैन के साथ विंबलडन में नजर आईं उर्वशी रौतेला? फैंस में बढ़ाई हलचल

Urvashi Rautela Spotted With Mystery Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला विंबलडन पहुंची हैं. लेकिन इस बीच एक मिस्ट्री मैन संग उनकी एक अनसीन फोटो ने सोशल मीडिया पर हलचल को बढ़ावा दे दिया है.  

मिस्ट्री मैन के साथ विंबलडन में नजर आईं उर्वशी रौतेला? फैंस में बढ़ाई हलचल
Swati Singh|Updated: Jul 14, 2025, 06:16 AM IST
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी उर्वशी लगातार सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में वह विंबलडन फाइनल 2025 में अपनी मौजूदगी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं. इसके बाद अब ये चर्चा होने लगी है कि उर्वशी रौतेला को प्यार मिल गया है. 

मिस्ट्री मैन संग दिखीं उर्वशी रौतेला

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रविवार को एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने विंबलडन से अपनी झलकियां शेयर की हैं. उर्वशी ने इसके साथ बताया कि वहां उनकी मुलाकात राजकुमारी केट मिडलटन से हुई. उर्वशी ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन आपसे मिलना सचमुच सम्मान की बात है. आपसे मिलना शानदार रहा'. 

इसके अलावा उर्वशी ने एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है. वे पोज देती नजर आ रही हैं और उनके बराबर में एक शख्स खड़ा है. अभिनेत्री ने शख्स का चेहरा व्हाइट हार्ट इमोजी से हाइड कर दिया है. उर्वशी की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि जिस शख्स का चेहरा छिपाया गया है, आखिर वह मिस्ट्री मैन कौन है?

लाबूबू डॉल को लेकर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला

वहीं, उर्वशी रौतेला हाल ही में विंबलडन चैंपियनशिप देखने के लिए लंदन पहुंची. स्टेडियम में उर्वशी अपने साथ चार वायरल लाबूबू डॉल लेकर गई थीं जिसने सबका ध्यान खींचा था. इन फोटोज पर नेटिजन्स ने मजेदार कमेंट किए. एक ने लिखा 'चार लबूबू रखने वाली पहली भारतीय महिला', एक और कमेंट में लिखा था 'विंबलडन में बिर्किन पर लबूबू केवल उर्वशी ही ऐसा कर सकती हैं!'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'विंबलडन में लबूबू बिक्री पर हैं?

Read More
{}{}