trendingNow12701123
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सनी देओल संग 12 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगी उर्वशी रौतेला, 'जाट' में आएंगी नजर

Urvashi Rautela ने सनी देओल की 'जाट' फिल्म को लेकर बात की. एक्ट्रेस इस फिल्म में एक गाने में नजर आएंगी. जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस इससे पहले सनी के साथ एक और फिल्म में नजर आ सकती हैं.  

सनी देओल और उर्वशी रौतेला
सनी देओल और उर्वशी रौतेला
Shipra Saxena|Updated: Mar 31, 2025, 05:02 PM IST
Share

Jaat Film Sunny Deol: सनी देओल जाट फिल्म को लेकर काफी सुर्खिओं में छाए हुए हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसमें उर्वशी रौतेला की एंट्री हो गई है. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस 'जाट' के गाने 'टच किया' में नजर आएंगी. जिसे लेकर उर्वशी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.  

12 साल बाद सनी संग शेयर की स्क्रीन

इस बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा,'12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना शानदार है और इसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं. वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं और मैं 'जाट' में उनके साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं.

इस फिल्म में पहली बार किया था काम

उर्वशी रौतेला साल 2013 में आई फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' में सनी देओल के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं 19 साल की थी, तब उन्होंने मुझे 2013 की हिट फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' में काम दिया था, जो मेरी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी. हम अपकमिंग फिल्म के लिए फिर से साथ हैं.'उर्वशी ने कहा,'सिंह साहब' तो बस शुरुआत थी. 'जाट' एक अलग लेवल पर होगी. 1 अप्रैल को दर्शकों के सामने कुछ खास आने वाला है! उनके साथ 12 साल बाद पर्दे पर वापसी को लेकर मैं उत्साहित हूं.'

आने वाला है पहला गाना

मैत्री मूवी मेकर्स ने रविवार को गाने का स्टिल पोस्टर जारी किया, जिसमें उर्वशी की एक झलक भर दिखी. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा,'बड़े पैमाने पर जाट के ट्रेलर को लॉन्च करने के बाद अब फिल्म से एक धमाकेदार गाने का समय आ गया है. 'जाट' का पहला गाना 'टच किया' 1 अप्रैल को जारी होगा.'

उर्वशी रौतेला की फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' सिंह साहब (सनी देओल) की कहानी है, जो जिम्मेदार के साथ ही ईमानदार इंसान है और रिश्तों को निभाने में विश्वास रखता है, लेकिन भूदेव (फिल्म में खलनायक) एक चालाक आदमी है और वह उसके खिलाफ साजिश रचता है. ऐसे में सनी देओल भूदेव को सबक सिखाने के लिए आगे आता है.

'डाकू महाराज' में आई थीं नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में बॉबी कोली के निर्देशन में बनी फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं. फिल्म में उर्वशी रौतेला के साथ नंदमुरी बालकृष्ण, श्रद्धा श्रीनाथ, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, सचिन खेडेकर, मकरंद देशपांडे, आदुकलम नरेन, नितिन मेहता, रवि किशन, वीटीवी गणेश, ऋषि और चांदनी चौधरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

 

 

10 अप्रैल को आएगी 'जाट'

वहीं,'जाट' का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है, जो 10 अप्रैल को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में आएगी.

इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}