trendingNow12722684
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

उर्वशी रौतेला के नाम पर सच में है मंदिर? एक्ट्रेस पर फूटा बद्रीनाथ धाम के पंडितों का फूटा गुस्सा

Urvashi Rautela Mandir Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान से खूब बवाल हो रहा है. अब बद्रीनाथ धाम के पंडितों ने एक्ट्रेस की कड़ी निंदा करते हुए सख्त कार्यवाही की बात की है. 

उर्वशी रौतेला के बयान पर हंगामा
उर्वशी रौतेला के बयान पर हंगामा
Garima Singh|Updated: Apr 19, 2025, 10:41 AM IST
Share

Urvashi Rautela Mandir Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने उल-जुलूल बयान के लिए खूब चर्चा बटोरती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नाम का मंदिर होने का दावा किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हो रहा है. वहीं बद्रीनाथ मंदिर के पंडित ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस की कड़ी निंदा की है. दरअसल लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने दावा किया कि उनके नाम का एक मंदिर है. इंटरव्यूयर ने उनसे एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार बार कन्फर्म किया कि क्या सच में उन्हीं के नाम का मंदिर है? इस पर एक्ट्रेस ने बार-बार दावा किया कि उनके नाम के मंदिर में लोग मत्था टेकने आते हैं.

उर्वशी पर हो कार्यवाही 
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में कॉन्फिडेंट के साथ उर्वशी ने बताया है कि बद्रीनाथ धाम के पास ही उनके नाम का मंदिर है. लोग उनकी पूजा करते हैं और अपने लिए विश मांगते हैं. सामने आए एक क्लिप में उर्वशी से बार-बार क्लियर किया जा रहा है कि क्या इस मंदिर में उनकी ही पूजा होती है? इस पर एक्ट्रेस ने हां में ही जवाब दिया. इस मामले में अब धाम के पंडितों की ओर से भी बयान आया है और लोगों ने एक्ट्रेस की बातों को बकवास ही बताया है. इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंडितों की ओर से बयान आया है कि एक्ट्रेस के इस बयान पर कार्यवाही होनी चाहिए. साथ ही पंडितों ने ये भी कहा है कि उर्वशी मंंदिर देवी सती के नाम पर पड़ा है और इसे शक्तिपीठों में से एक माना गया है.

 

'बददिमाग और घटिया एटीट्यूड', असीम रियाज पर भड़के रुबीना दिलैक के पति, एक्ट्रेस को किया था बेइज्जत

यूजर्स ने भी की उर्वशी रौतेला की निंदा 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर यूजर्स खूब चुटकी ले रहे हैं. वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस के इस बयान पर जमकर खरी खोटी भी सुनाई है. एक यूजर ने लिखा है, 'तुमसे बस ऐसी ही बातों की उम्मीद की जा सकती है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'तुम सच में देवी हो....मां तुम्हारी बातें सुनकर दिमाग के सभी तार हिल जाते हैं.'

Read More
{}{}