trendingNow12775186
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Cannes में फोटोशूट कराने के लिए Urvashi Rautela ने की थी ऐसी हरकत? फूटा गुस्सा, अब दिया मुंहतोड़ जवाब

उर्वशी रौतेला को हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरते देखा गया था. इस दौरान एक्ट्रेस को लेकर कुछ आरोप लगाए गए, जिसके बाद अब उर्वशी का रिएक्शन भी सामने आ गया है.

Cannes में फोटोशूट कराने के लिए Urvashi Rautela ने की थी ऐसी हरकत? फूटा गुस्सा, अब दिया मुंहतोड़ जवाब
Bhawna Sahni|Updated: May 27, 2025, 02:15 PM IST
Share

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को पिछले ही दिनों 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया. यहां उन्होंने अपने खूबसूरत और स्टाइलिश लुक्स से सभी का ध्यान खींचा और अपनी मौजूदगी से फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन कहते हैं ना कि शोहरत के साथ विवाद भी अक्सर कदम से कदम मिलाकर ही चलते हैं. उर्वशी के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. कान्स फेस्टिवल के दौरान ही उर्वशी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ, जिसमें वह होटल की सीढ़ियों पर पोज देती दिख रही थीं. इस वीडियो को वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हालांकि, जैसे ही उर्वशी को इस ट्रोलिंग के बारे में पता चला उन्होंने पूरी सच्चाई सामने रखते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

उर्वशी रौतेला के जवाब ने की बोलती बंद

इस वायरल वीडियो को लेकर एक इन्फ्लुएंसर ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपना फोटोशूट कराने के लिए दूसरे लोगों का रास्ता रोक दिया, जिससे बाकी लोगों को असुविधा हुई. इन आरोपों के बीच अब उर्वशी का बयान सामने आया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'मेरे सभी ग्लोबल फैंस, कान्स फेस्टिवल कम्युनिटी और सच्चाई का साथ देने वालों को मेरा नमस्कार. मैं पूरे आत्मविश्वास और मजबूती के साथ उस झूठ का विरोध करती हूं, जो 'डाइट सब्या' नाम के एक गुमनाम पेज ने फैलाया है. उन्होंने यह गलत दावा किया है कि मैंने कान्स में सीढ़ियों को ब्लॉक किया, जबकि सच्चाई यह है कि मेरी टीम ने वहां फोटोशूट के लिए पूरी इजाजत ली थी.'

हर नियम का किया पालन
उर्वशी ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे लिखा, 'हमने कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का सम्मान किया है. मैं इस फेस्टिवल की दिल से इज्जत करती हूं और हमने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया. 'डाइट सब्या', जो 'डाइट प्राडा' की एक सस्ती नकल है, उसमें जरा भी ऑरिजिनलिटी नहीं है. वो बस दूसरों को नीचा दिखाकर और जहर भरी बातें फैलाकर चर्चा में बना रहता है, खासकर उन लोगों के खिलाफ जो मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं और दुनिया में भारत का नाम रोशन करते हैं, जैसे कि मैं.'

उर्वशी ने कराई रिपोर्ट

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

अपने पोस्ट में उर्वशी ने लिखा, 'मैंने इस बेकार और ध्यान खींचने वाली चीज को ब्लॉक कर दिया है, साथ ही मैंने इसकी रिपोर्ट भी कर दी है. मैं सभी से कहती हूं कि इनके झूठे आरोपों को नजरअंदाज करें. मेरी पहचान, मेरी मेहनत और लगन से बनी है. 'डाइट सब्या' जैसे लोग और उनके छोटे सोच वाले झूठ मेरी चमक को कभी फीका नहीं कर सकते. मैं हमेशा मजबूत रहूंगी और लोगों को प्रेरित करती रहूंगी.' अब उर्वशी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है. इसके साथ वायरल वीडियो का सच भी सबके सामने आ गया है.

Read More
{}{}