Vaani Kapoor Deletes Abir Gulaal Posts: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और उनकी फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही थी. इसी बीच भारत सरकार ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए. इसी बीच अब ‘अबीर गुलाल’ में फवाद के साथ नजर आने वाली वाणी कपूर ने भी एक बड़ा कदम उठाया है.
दरअसल, भारत में फवाद के इंस्टाग्राम के ब्लॉक होते ही वाणी ने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट अचानक से गायब हो गईं. इसके बाद लोगों ने सोचना शुरू कर दिया कि वाणी ने खुद को फिल्म से दूर कर लिया है, लेकिन सच्चाई कुछ और है. ये पोस्ट वाणी कपूर ने खुद नहीं हटाई हैं. दरअसल, फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट फवाद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे और जैसे ही उनका इंस्टा अकाउंट भारत में बैन हुआ वैसे ही उनके द्वारा किए सभी पोस्ट भी गायब हो गए.
‘अबीर गुलाल’ की डिलीट हुई सारी पोस्ट
‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वाणी कपूर के अपोजिट पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आने वाले थे. ये फिल्म 9 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी. वाणी ने इस फिल्म से जुड़ी कई पोस्ट्स फवाद खान के साथ इंस्टाग्राम पर कोलैब के रूप में शेयर की थीं. लेकिन अब भारत में फवाद का अकाउंट बंद कर दिया गया है, जिसके चलते उनकी कोलैब पोस्ट्स भी वाणी के अकाउंट से हट गई हैं. भारत सरकार की ओर से जारी नए निर्देशों के बाद अब फवाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में नहीं दिख रहा.
पहलगाम हमले के बाद बैन हुए इंस्टाग्राम अकाउंट
इसलिए जिन पोस्ट्स में फवाद टैग थे, वो भी वाणी के प्रोफाइल से हट गई हैं. हालांकि ये पोस्ट्स विदेशों में अब भी दिखाई दे रही हैं. इसका मतलब ये है कि वाणी ने खुद से कुछ नहीं हटाया, बल्कि ये सब टेक्निकल चलते हुआ है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने इस फिल्म पर देश में बैन लगा दिया है. ये हमला 22 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे. इसी घटना के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए न सिर्फ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई, बल्कि उससे जुड़ा डिजिटल कंटेंट भी हटा दिया गया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.