एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'एबीसीडी 2' को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. ऐसे में इसके 10 साल पूरे होने के मौके पर वरुण धवन भी खुशी से झूम उठे हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी यादें, जबरदस्त एनर्जी और बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का अनुभव खास रहा है. अपनी फिल्म को सेलिब्रेट करते हुए एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
'मेरी पैंट भी सेक्सी' पर डांस करते दिखे वरुण धवन
बता दें कि वरुण धवन का यह वीडियो फिल्म 'एबीसीडी 2' की शूटिंग खत्म होने की पार्टी का है. इसमें वरुण, रेमो डिसूजा, श्रद्धा कपूर और राघव जुयाल को खूब मस्ती में डांस करते हुए देखा जा रहे है. यहां सभी 1994 की फिल्म 'दुलारा' के सुपरहिट गाने 'मेरी पैंट भी सेक्सी' पर मस्ती भरा डांस करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में देखा गया था. हालांकि, बाद में वरुण ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया.
शूटिंग के बाद का है वीडियो
वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म 'एबीसीडी 2' के 10 साल पूरे हो गए. यह वीडियो शूट खत्म होने की पार्टी का है. इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं, जबरदस्त एनर्जी थी और काम करने के लिए बेहतरीन लोग थे. मुझे यह पार्टी अच्छी तरह याद है, जब हम सब मिलकर हिंदी मसाला गानों पर जमकर डांस कर रहे थे.'
'एबीसीडी' हर पार्ट को मिला प्यार
'एबीसीडी 2' साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया था. यह 2013 में आई 'एबीसीडी- एनी बॉडी कैन डांस' का सीक्वल थी. फिल्म में प्रभु देवा, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और सुशांत पुजारी जैसे सितारों को अहम भूमिका में देखा गया है. 'एबीसीडी' हर पार्ट को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था.
'बॉर्डर 2' में दिखेंगे वरुण धवन
दूसरी ओर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, आहान शेट्टी और सनी देओल जैसे कलाकार भी अहम रोल में दिखेंगे. फिलहाल फिल्म अपने तीसरे शूटिंग शेड्यूल पर है और पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में शूटिंग जारी है. 'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी. 'बॉर्डर 2' के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह संभाल रहे हैं, जो इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार की 'केसरी' का निर्देशन कर चुके हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.