trendingNow12801395
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कृति सेनन का वो 4 मिनट का गाना, जिससे ऑब्सेस्ड हैं वरुण धवन, पोस्ट कर लिखा- ‘इस गाने का दीवाना...’

Varun Dhawan: वरुण धवन और कृति सेनन कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. फिलहाल दोनों अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कृति का ऐसा गाना भी है, जिससे ऑब्सेस्ड हैं वरुण धवन. हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा करते हुए लिखा, ‘इसका दीवाना...’  

कृति सेनन का वो 4 मिनट का गाना, जिससे ऑब्सेस्ड हैं वरुण धवन
कृति सेनन का वो 4 मिनट का गाना, जिससे ऑब्सेस्ड हैं वरुण धवन
Vandana Saini|Updated: Jun 15, 2025, 10:35 AM IST
Share

Varun Dhawan Obsessed With Kriti Sanon Song: वरुण धवन और कृति सेनन ने अब तक दो फिल्मों 'दिलवाले' और 'भेड़िया' में साथ काम किया है. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी फैंस का खूब प्यार मिला. साथ ही दोनों रियल लाइफ में भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. हाल ही में वरुण ने बताया कि वे कृति के एक गाने को लेकर ऑब्सेस्ड हो गए हैं और बार-बार सुन रहे हैं. 

कृति का ये गाना उनकी पिछले साल 2024 में आई फिल्म 'दो पत्ती' का 'रांझन' है, जिसके वरुण  दीवाने हो गए हैं. इस गाने में कृति के साथ शहीर शेख नजर आ रहे हैं. वहीं, फिल्म में कृति डबल रोल में नजर आ रही हैं और उनके साथ काजोल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हाल ही में वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस गाना को सुनते हुए एक वीडियो शेयर किया और साथ में लिखा, 'इतनी देर से इस गाने को लेकर इतना ऑब्सेस्ड क्यों हुआ हूं?'. 

कृति सेनन का वो 4 मिनट का गाना

वहीं, कृति ने भी इस स्टोरी को रिशेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'हाहा, खुशी है कि तुम क्लब में शामिल हो गए'. कृति और वरुण को आखिरी बार एक साथ 'भेड़िया' फिल्म में देखा गया था, जिसके सीक्वल को लेकर फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल दोनों कलाकार अपने-अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. कृति सेनन अपनी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग कर रही हैं. इस में वो धनुष के साथ नजर आने वाली हैं. 

आखिर कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया प्लेन? एक्स कमर्शियल पायलट गौरव तनेजा ने बताई असली वजह, बोले- ‘ टेकऑफ के बाद...’

आने वाली फिल्म की कर रहीं शूटिंग 

इसकी शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और वाराणसी में भी हुई है. ये फिल्म इसी साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सूत्रों के मुताबिक, कृति सेनन इन दिनों फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रही हैं. एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए काफी चैलेंजिंग रही है. कृति ने इस प्रोजेक्ट में दिल और जान लगाई है. फिजिकली और मेंटली तौर से ये सफर उनके लिए किसी मैराथन से कम नहीं रहा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

कृति सेनन की आने वाली फिल्म 

सेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि कृति इस बार दर्शकों को एक बिल्कुल नया रूप दिखाएंगी, जो पहले कभी नहीं देखा गया. फिल्म 'तेरे इश्क में' को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है, साथ ही भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. फिल्म की खास बात है इसका म्यूजिक, जिसे एआर रहमान ने तैयार किया है और इसके गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं. डायरेक्टर आनंद एल राय ने बताया था कि ये फिल्म उनकी फिल्म 'रांझणा' से जुड़ी है, लेकिन सीक्वल नहीं है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन की आने वाली फिल्म 

वहीं, अगर बात वरुण धवन की करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'हाय जवानी तो इश्क होना ही है' की शूटिंग स्कॉटलैंड में पूरी की है. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े और मौनी रॉय भी नजर आएंगी. इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा वरुण करण जौहर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी जाह्नवी कपूर संग नजर आएंगे.

Read More
{}{}